नहाने के साबुन पर डालें कोल्ड ड्रिंक, सफाई का यह हैक खुद भी करें इस्तेमाल और फोन करके दोस्तों को भी बताएं

 दिवाली क्लीनिंग हैक्स तो बहुत सारे होते हैं, लेकिन कौन से हैक्स आपका काम कर सकते हैं और किस तरह का हैक आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, वह जानना भी जरूरी है। 
image

दिवाली आने को है और घरों में साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। यकीनन घर के कई हिस्सों में पेंटिंग भी शुरू हो गई होगी। दिवाली के समय घरों में इतना ज्यादा सामान निकलता है कि हम समझ नहीं पाते कि क्या करें। साथ ही, क्लीनिंग सर्विसेज इतनी महंगी हो जाती हैं कि हमें कुछ ठीक नहीं लगता। घर की सफाई का काम इतना ज्यादा लगता है कि हमें समझ ही नहीं आता कि क्या किया जाए। पर आप अगर अपने घर की सफाई ठीक तरह से करना चाहती हैं, तो क्यों ना आपको कुछ ऐसे हैक्स बताए जाएं जिनकी मदद से दिक्कत कम हो जाए?

दिवाली के समय आपके घर को चमकाने के लिए घर में मौजूद कुछ चीजें भी आपकी मदद कर सकती हैं। अगर दिवाली के पहले बड़े-बड़े पतीलों और कढ़ाई को साफ करना है, तब भी इनमें से एक हैक बहुत काम का साबित हो सकता है।

साबुन में मिलाएं कोल्ड ड्रिंक और करें सफाई

यह तरीका जले हुए पैन, नॉन-स्टिक बर्तन, और फर्नीचर आदि पर लगे जिद्दी दागों के लिए बेस्ट हो सकता है।

coca cola hack for cleaning

क्या करें?

  • सबसे पहले आपको नहाने वाले साबुन को ग्रेट कर लेना है। इसकी शेविंग्स बनानी हैं क्योंकि इससे साबुन आसानी से पिघलेगा।
  • अब इस ग्रेट किए हुए साबुन को एक पैन में डालना है, इसमें कोल्ड ड्रिंक इतनी मिलानी है कि सारा साबुन कवर हो जाए।
  • अब गैस ऑन करके इसे पकाना है।
  • जब तक यह पक रहा है तब तक एक ग्लास पानी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोलना है।
  • फिर इस मिक्सचर को भी उसी पैन में डालना है।
  • अब इसे तब तक पकाना है जब तक ऊपर से झाग ना दिखने लगे। लगभग एक बार बॉईल करने पर यह काफी हो जाएगा।
  • अब इस मिक्सचर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
  • जब यह मिक्सचर ठंडा होकर सॉलिड हो जाए, तब आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जिस तरह से बर्तन धोने वाले लिक्विड या साबुन को आप स्क्रबर में लगाकर चीजें साफ करती हैं। उसी तरह से आप इसके साथ भी करें। आप पाएंगी कि जमी हुई गंदगी भी बहुत आसानी से इससे साफ हो रही है। बेकिंग सोडा और कोल्ड ड्रिंक दोनों ही सफाई के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
cleaning hacks and problems of diwali

इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

फर्नीचर की सफाई के लिए ये तरीका अपनाएं

फर्नीचर बहुत ही महंगा होता है और इसकी सफाई करने के लिए थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर पुरानी लोहे की अलमारी, बक्सा या फिर टेबल आदि की सफाई करनी है, तो हम आपको एक हैक बताते हैं।

cleaning furniture without chemicals

क्या करें?

  • सबसे पहले दो बड़े चम्मच ग्राउंड कॉफी ले लें। कॉफी के बीज पीसकर जब दरदरा पाउडर बनाया जाता है, उसे ग्राउंड कॉफी कहते हैं।
  • अब इसमें दो बड़े चम्मच नमक डालें।
  • अब इसमें दो बड़े चम्मच डिश सोप डाल दें।
  • सभी चीजों को मिक्स करें और फिर इसे गंदगी वाले सरफेस में डालें और फिर उसे स्क्रब कर दें।
  • ध्यान रखें कि इस ट्रिक को लकड़ी या किसी डेलिकेट शो पीस पर ना डालें। इससे उनका कलर भी उड़ सकता है। यह मिक्सचर पुरानी लोहे की अलमारी आदि के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- सफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें

इंडक्शन और गैस की सफाई के लिए हैक

अब जहां खाना पका रहे हैं उस जगह की सफाई भी बहुत जरूरी है। अगर आप सफाई ठीक से नहीं करेंगी, तो काम भी ठीक से नहीं होगा। ऐसे में आपको गैस कुकवेयर साफ करने का एक तरीका भी बता देते हैं। इस तरीके से सफाई करने पर आपको बहुत ज्यादा स्क्रबिंग भी नहीं करनी होगी और ऐसे में आपका गैस चूल्हा भी साफ हो जाएगा।

क्या करें?

  • एक बर्तन में थोड़ा सा डिश सोप लेकर उसमें पानी मिलाएं। अब इसमें आप एक सूखा कपड़ा डालें, इसके बाद कपड़े को बाहर निकाल कर थोड़ा निचोड़ लें।
  • अब गैस स्टोव के ऊपर बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • इस बेकिंग सोडा के ऊपर ही आपको गीला कपड़ा रखना है। अभी इसे पोछना नहीं है, सिर्फ रखना है।
  • इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। साबुन के पानी वाला कपड़ा बेकिंग सोडा के साथ रिएक्ट करेगा और इसके बाद आप आसानी से गैस स्टोव पर जमी हुई जली हुई गंदगी को साफ कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP