हर रिलेशनशिप में पार्टनर के बीच एक अच्छी लव लाइफ होना बहुत जरूरी होता है। कई बार हम कई सारी कोशिशों का बाद भी अपनी लव लाइफ को बहुत अच्छा नहीं बना पाते हैं क्योंकि कई कारणों के चलते पार्टनर को रिलेशनशिप में खास महसूस नहीं होता है।
साथ ही रिश्ते में कड़वाहट भी आ जाती है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने पार्टनर को इंटरेस्टिंग तरीकों से पार्टनर को स्पेशल फील करा सकती हैं।
1)ऐसे रखें उनका ख्याल
अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको उनकी पसंद और नापसंद के हिसाब से कुछ चीजों को करना शुरू करना होगा। जैसे आप उनके लिए मनपसंद खाना या कोई खास पकवान बना सकती हैं।
इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही आपको उनकी चीजों का ध्यान भी रखना होगा जिसकी वजह से उन्हें अक्सर परेशानियां होती है। ऐसे उन्हें यह जरूर फील होगा की वह आपके लिए कितने खास हैं। इस तरह से वह रिलेशनशिप में स्पेशल फील करेंगे।
इसे भी पढ़ें: रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
2)इस तरह करें स्पेशल प्लानिंग
आपको कोई छोटी पार्टी भी ऑर्गनाइज करनी चाहिए और उस पार्टी में आपको सिर्फ उनके जीवन में खास महत्व रखने वालों को बुलाये इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा कि उनके पास वो सभी लोग मौजूद हैं जिन्हें वह बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। जैसे कि अगर आप अकेले अपने पार्टनर के साथ रहती हैं तो आप उनके क्लोज फ्रेंड को अपने घर की पार्टी में बुला सकती हैं। इस तरह से आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं।
3)बिताए खूबसूरत पल एकसाथ
आप अपने पार्टनर के लिए एक सरप्राइज ट्रिप को प्लान कर सकती हैं पर यह भी ध्यान रखें कि उस समय आपका बजट सही हो और आप दोनों के पास उस ट्रिप पर जाने के लिए समय भी हो। अगर आप इन बातों का ध्यान रखकर ट्रिप की प्लानिंग करती हैं तो उन्हें भी यह महसूस होगा की आप चीजों को सोच- समझकर करती हैं और उनकी जिम्मेदारी को भी निभा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Relationship Tips:अगर बनाना चाहती हैं अपनी ननंद से प्यार भरा रिश्ता तो अपनाएं ये टिप्स
आपको बता दें कि इस तरह से आपके पार्टनर को जरूर स्पेशल फील होगा और वह आपके साथ ज्यादा समय भी बिता पाएंगे। आपको बता दें कि अगर आप उनके साथ अच्छे से समय बिताएंगी तो वह आपसे अपनी बातों को भी शेयर कर पाएंगे और रिलेशनशिप में आप दोनों की बॉन्डिंग भी स्ट्रांग होगी।
इन सभी इंटरेस्टिंग तरीकों से आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकती हैं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों