herzindagi
dry colours organic main

DIY: इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं होली के लिए आर्गेनिक कलर्स

अगर आप भी होली में आर्गेनिक कलर्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इन आसान तरीकों से बनाएं अलग - अलग तरह के रंग।  
Editorial
Updated:- 2021-03-26, 14:55 IST

होली वास्तव में रंगों का त्यौहार है और हर रंग कुछ ख़ास है। जहां एक तरफ लाल रंग खुशहाली को दिखाता है। आप सभी होली में अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। बाजार से लाए गए कलर्स देखने में खूबसूरत तो होते हैं, लेकिन उनके इस्तेमाल से आपके बालों और त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं घर पर हर्बल तरीके से कलर्स बनाने के आसान तरीकों के बारे में। इन तरीकों से आप प्राकृतिक कलर तैयार कर सकती हैं और इनके इस्तेमाल से कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।

सूखा लाल रंग

organic dry red color

आवश्यक सामग्री

  • सूखे हुए गुड़हल के फूल -10 -15
  • लाल चन्दन -1 चम्मच
  • चावल का आटा -1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले गुड़हल के फूलों को अच्छी तरह से धूप में सुखा लें।
  • सूखे गुड़हल के फूलों को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर में चावल का आटा लाल चन्दन अच्छी तरह से मिलाएं।
  • सूखा लाल गुलाल तैयार है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:होली के बाद इन आसान टिप्स को अपनाकर क्लीन करें नेल्स

गीला लाल रंग

red colour liquid

आवश्यक सामग्री

  • अनार के छिलके - 100 ग्राम
  • पानी -आवश्यकतानुसार

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अनार को छीलकर उसके छिलके (अनार के छिलकों से बढ़ाएं खूबसूरती )अलग करें।
  • एक पैन में कम से कम 1 लीटर पानी उबालें और इसमें अनार के छिलके डालें।
  • छिलकों को कम से कम 10 मिनट तक उबालें और गैस बंद करके पैन को ढककर रख दें।
  • जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएगा तब इसका कलर लाल हो जाएगा।
  • इस कलर को गीले रंग की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

सूखा पीला रंग

dry red colour

आवश्यक सामग्री

  • बेसन -1 कप
  • हल्दी -1 /2 कप

बनाने का तरीका

  • दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर फाइन पाउडर तैयार करें।
  • आप इन्हें सूखी मिक्सी में पीस भी सकती हैं।
  • सूखा पीला रंग तैयार है। इसका इस्तेमाल होली के हर्बल कलर की तरह किया जा सकता है।

गीला पीला रंग

yellow liquid colour

आवश्यक सामग्री

  • गेंदे के फूल -10 -15
  • पानी -2 लीटर

बनाने का तरीका

  • किसी बड़े भगोने में पानी डालकर उबालें।
  • पानी में उबाल आने पर गैस धीमी कर दें और उसमें गेंदे के फूल मिलाएं।
  • धीमी गैस पर इस मिश्रण को उबलने दें।
  • 15 मिनट बाद आप देखेंगे कि पानी का रंग हल्का पीला हो गया है।
  • पानी को 1 घंटे ढककर रखा रहने दें।
  • ठंडा होने पर इस पानी का इस्तेमाल पीले रंग के रूप में किया जा सकता है।

हरा गुलाल

green hina powder

आवश्यक सामग्री

  • हिना पाउडर

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में हिना पाउडर रखें और इसे गुलाल की जगह पर इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रखें इसमें पानी न पड़े नहीं तो मेहंदी का रंग त्वचा पर आ सकता है।
  • हिना पाउडर को सूखे हरे गुलाल की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
  • ये आपकी त्वचा पर कोई बुरा असर नहीं डालेगा।

गीला मैजेंटा कलर

dark magenta colour

आवश्यक सामग्री

  • चुकंदर -2 -3
  • पानी -आवश्यकतानुसार

बनाने का तरीका

  • चुकंदर को टुकड़ों में काटें और पानी में डालकर, मिश्रण को उबालें।
  • रात भर के लिए इस मिश्रण को छोड़ दें।
  • सुबह तक इस मिश्रण में डार्क मैजंटा कलर आ जाएगा।
  • इसका इस्तेमाल आप होली के कलर के रूप में कर सकती हैं।
  • यदि आप अधिक गुलाबी रंग की छाया चाहते हैं, तो मिश्रण को थोड़ा और पतला करें।
  • आप इसके लिए लाल प्याज के छिलकों को भी पानी में उबालकर इस्तेमाल में ला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:आपकी प्यारी कार पर लग गया है होली का रंग, तो इस आसान टिप्स से छुड़ाएं colours

सूखा नीला रंग

dry blue colour

आवश्यक सामग्री

  • नीला गुड़हल का फूल -10 -15
  • चावल का आटा - 1 कप

बनाने का तरीका

  • नीले गुड़हल के फूलों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर में चावल का आटा मिलाकर फाइन पाउडर तैयार करें।
  • इस पाउडर का इस्तेमाल सूखे नीले गुलाल के रूप में किया जा सकता है।

होली के कलर बनाने ये सभी DIY तरीके पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले एक बार अपनी त्वचा पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।