खूबसूरती निखारने के लिए प्याज के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

अक्सर हम अपने घरों में प्याज का इस्तेमाल करके इसके छिलके कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं प्याज के छिलकों के ब्यूटी बेनीफिट्स के बारे में ।

onion peel main

वैसे तो हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाले हर एक मसाले ,फल और सब्जियों का अलग महत्त्व है। हर एक फल या सब्जी के अलग गुण होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के साथ हमारी खूबसूरती को भी बढाते हैं। किचन में इस्तेमाल होने वाली ऐसी ही एक सब्जी है प्याज। जिसका इस्तेमाल हम कई तरह से अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए करते हैं।

प्याज का रस बालों को झड़ने से रोकता है साथ ही डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है। लेकिन क्या आप जानती हैं प्याज का छिलका भी हमारी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। आइये जानें प्याज के छिलकों के त्वचा से जुड़े फायदों के बारे में।

त्वचा को डीटॉक्स करे

onion peel ()

  • प्याज के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एलिमेंट त्वचा को डीटॉक्स करते हैं।
  • त्वचा के डीटॉक्स होने पर चेहरे पर फाइन लाइन्स ,झुर्रियां और डार्क सर्कल्स की समस्या नहीं होती है और त्वचा ग्लोइंग नज़र आती है।

इसे जरूर पढ़ें : Anti Ageing: रोजाना सिर्फ 5 मिनट फेस मसाज करने से झुर्रियां होती हैं दूर

क्‍लींजर की तरह काम करे

  • प्याज के छिलकों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। भीगे प्‍याज के छिलकों के पानी से अगले दिन सुबह एक कॉटन भिगो लें।
  • अब इसी पानी से अपनी त्वचा अच्छी तरह से साफ़ कर लें।
  • आप इसे किसी कांच की बोतल में भरकर कुछ दिनों के लिए प्रिज़र्व भी कर सकती हैं।
  • फ्रिज में रखने से ये कुछ दिनों तक खराब नहीं होगा और इसका इस्तेमाल रोज़ रात में सोने से पहले कर सकती हैं।

दाग धब्बे हटाए

onion peel

  • भीगे हुए प्‍याज के छिलकों का पानी पीने से अथवा त्‍वचा पर लगाने से बहुत ज्यादा लाभ मिलता है।
  • इससे त्‍वचा पर दिखने वालेदाग-धब्‍बों से छुटकारा मिलता है।
  • अगर स्‍पॉट काफी पुराने और गहरे हैं तो आप प्‍याज के छिलके के पानी में चुटकी भर हल्‍दी मिलाकर दाग धब्‍बों वाली जगह पर लगाएं।
  • जल्‍दी ही दाग धब्बे ठीक हो जाएंगे और त्वचा निखर जाएगी।

बालों को शाइनी बनाए

onion peel ()

  • प्याज के रस की ही तरह प्याज के छिलकों का पानी भी बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।
  • प्याज के छिलकों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसी पानी से बालों में मसाज करें।
  • थोड़ी देर जब ये पूरी तरह से बालों में एब्सॉर्व हो जाए तब बाल अच्छी तरह से धो लें।
  • ऐसा करने से बाल शाइनी हो जाते हैं और बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

छिलकों के पानी पीने के फायदे

  • रात भर पानी में भीगे प्‍याज के छिलकों का सारा एक्सट्रैक्ट पानी में आ जाता है।
  • इस पानी को सुबह छानकर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर पिएं।
  • ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें। इससे त्वचा ग्लोइंग हो जाती है और ये त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा भी दिलाता है।

इसे जरूर पढ़ें : ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ओट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

Recommended Video

इस तरह यदि आप प्याज़ के छिलकों का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपकी खूबसूरती को तो निखारेगा ही साथ ही आपकी त्वचा को डीटॉक्स भी करेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP