खूबसूरत दिखना हर महिला चाहती है, मगर गलत खान-पान, प्रदूषण और त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण अकसर चेहरे पर मुंहासे निकलना शुरू हो जाते हैं। कई बार यह कम समय में ही ठीक हो जाते हैं तो कभी-कभी इन्हें ठीक होने में काफी समय लगता है और जाते-जाते यह चेहरे पर गंदे दाग छोड़ जाते हैं। मुंहासे के दाग-धब्बों का तुरंत उपचार किया जाए तो यह जल्दी गायब हो जाते हैं। वहीं अगर आप इन्हें नजरअंदाज कर देती हैं तो मुंहासे के पुराने दाग-धब्बों को त्वचा से मिटाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
आज हम आपको कुछ आसान होममेड फेस पैक्स के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासे के पुराने दाग-धब्बों को रिमूव करने में बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: मुंहासे हैं तो अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे
संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक
संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा उपस्थित होती है। इतना ही नहीं संतरे के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड भी मुंहासों के पुराने दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होने के कारण संतरे का छिलका न केवल दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है बल्कि त्वचा के रंग को भी निखारता है। आप घर पर ही इससे फेस पैक तैयार कर सकती हैं। चलिए हम आपको इसकी विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पुदीने से दूर होंगे चेहरे पर मुंहासों के दाग, आजमाएं ये 3 नुस्खे
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच नीम की पत्ती का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 2 छोटे चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले संतरे के छिलके को धूप में सुखा लें और उसका पाउडर बना कर एक एयर टाइट डिब्बे में रख लें। ऐसा करने से आपको जब भी जरूरत होगी आप पाउडर को यूज कर सकेंगी।
- इसी तरह आप नीम की पत्तियों को सुखा कर उनका पाउडर बना कर एक एयर टाइट डिब्बे में रख सकती हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आपको यह फेस पैक तैयार करने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर और नीम की पत्तियों के पाउडर को मिक्स करना होगा।
- इसके बाद मिश्रण में दूध और शहद मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर जहां-जहां मुंहासे के पुराने दाग-धब्बे हैं, उन पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं।
- अगर मिश्रण बच जाता है तो आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।
- 20 से 25 मिनट तक फेस पैक को सूखने दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें।
- इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासे के पुराने दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे।

ग्रीन-टी का फेस पैक
ग्रीन-टी औषधिय गुणों से भरपूर होती है। एंटीइंफ्लेमेटरी होने के कारण यह मुंहासों के कारण त्वचा में होने वाली सूजन को कम करती है और पुराने दाग-धब्बों को मिटाती है। इतना ही नहीं, यह प्रीमेच्योर एजिंग के जोखिम को भी कम करती है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 3 छोटे चम्मच ग्रीन टी
- 1 नींबू का रस
विधि
- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी को डाल लें।
- इसके बाद आपको मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस और ग्रीन-टी डालनी होगी। ग्रीन-टी बैग को पहले ही आप गरम पानी में कुछ देर के लिए डिप करके रख दें। इसके बाद आप उसी पानी को मुल्तानी मिट्टी में डालें।
- इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें और मिश्रण को चेहरे पर लगा लें।
- 15 मिनट तक फेस पैक को सूखने दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
- बेस्ट होगा कि आप हफ्ते में 2 बार इस पैक को जरूर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ड्राई कर देती है इसलिए रोज इस फेस पैक को लगाने की सलाह नहीं दी जा सकती।

आलू के रस का फेस पैक
त्वचा के लिए आलू किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन-C की भरपूर मात्रा होती है। यह न केवल चेहरे पर मौजूद मुंहासे के पुराने दाग-धब्बों को कम करता है बल्कि इससे त्वचा में निखार भी आ जाता है। चलिए हम आपको इससे घर पर ही फेस पैक बनाने की विधि बताते हैं।
सामग्री
- 1 मीडियम साइज का आलू
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- आलू को साफ पानी से धो लें और उसका छिलका हटाए बिना ही उसे ब्लैंड कर लें।
- इसके बाद आलू के गूदे को छान कर उसका रस निकाल लें।
- आलू के रस में शहद मिलाएं और इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तब उसे ठंडे पानी से साफ कर लें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल नियमित करें, लाभ जरूर मिलेगा।
अगर आपके चेहरे पर भी मुंहासे के पुराने दाग-धब्बे हैं तो आपको भी उपर बताए गए इन आसान होममेड फेस पैक्स को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ब्यूटी से जुड़े और भी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें herzindagi।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों