चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है और ऐसे में घरों में पूजन आदि भी होने लगता है। इन नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करने की प्रथा है और पूजा के समय हवन के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है। कहते हैं कि हवन हिंदुओं में प्रमुख कर्मकांड माना जाता है और हवन के समय जो आहुति हम अग्नि में देते हैं, वह सीधा भगवान तक पहुंच उन्हें खुश करती है और हमारी मनोकामना पूरी होती है। हवन के लिए एक खास सामग्री होती, जिसे हवन सामग्री कहा जाता है और इसे ही आहुति में इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन हवन सामग्री बाहर से लाने की बजाय घर पर ही क्यों न बनाई जाए? क्या आपको पता है कि आप पूजा में चढ़े फूलों को, जो सूख चुके हैं उनसे हवन सामग्री के कप्स या पाउडर बनाकर रख सकती हैं और उसे हवन के दौरान इस्तेमाल कर सकती हैं। पूजा के लिए फूलों का इस्तेमाल होना आम है, लेकिन उनके सूख जाने के बाद उन्हें नदियों में फेंक दिया जाता है।
फूलों और पत्तियों को नदियों में नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इससे बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड बढ़ती है, जिससे वाटर एनिमल को परेशानी होती है। आपको अगर इन सूखे फूलों को हटाना है तो इसे आप अपने गार्डन में डाल सकते हैं या फिर इनसे कुछ यूजफुल बनाएं, जैसे कि हवन सामग्री कप्स, तो चलिए बिना देरी के जानें सूखे फूलों से हवन सामग्री कैसे बना सकते हैं।
सूखे फूलों से बनाएं हवन सामग्री-
आप एक दिन पहले फूलों को मंदिर में चढ़ाते हैं और फिर उनके सूखने पर उन्हें नदी में बहा देते हैं। इससे अच्छा है उनसे हवन सामग्री बनाकर स्टोर कर लें।-
क्या चाहिए-
- सूखे हुए फूल (गुलाब, गेंदा, मोगरा आदि)
- 2-3 टुकड़े संतरे के सूखे छिलके
- 1 छोटा चम्मच पूजा वाला कपूर
- 3-4 लोबन रेसिन या सांबरानी
- 1 बड़ा चम्मच घी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- जरूरत अनुसार पानी
क्या करें-
- एक प्लेट पर सारे फूलों को रखें और अगर आपने फूल नहीं सुखाए हैं तो उन्हें सूखा लें।
- अब इसे ग्राइंडर में डालें और इसमें संतरे के सूखे छिलके, कपूर, लोबन रेसिन डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
- इसमें घी और शहद (शहद के फायदे) डालकर अच्छे से मिक्स कर लें अब अगर जरूरत लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर फिर मिक्स करें।
- एक सिलिकॉन कप ट्रे में ये सामग्री डालकर पूरे 24 घंटे के लिए छोड़कर रखें।
- आपका हवन सामग्री कप एकदम तैयार है। इसे आप पूजा में वैसे ही जलाएं या पाइडर को स्टोर करके रख लें।
मंदिर सजाने या पूजा में चढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें सोला के फूल
अब असली फूलों के साथ दिक्कत यह होती है कि वह बहुत जल्दी सूख जाते हैं। आपको इन्हें रोज-रोज बदलना पड़ता है। अगर आप इसे रोज-रोज न बदलना चाहें, तो इसकी जगह सोला फूलों का इस्तेमाल करें। सोला फूल एक तरह के सोला लकड़ी से बनते हैं। इसके फूल स्टिफ नहीं लगते और बहुत सॉफ्ट होते हैं। इन्हें बहुत रियलिस्टिक लुक देना हो तो सोला फूलों को एक ही कलर में पिक करें और उसे डेकोरेशन में बनाएं। यह आसानी मिल भी जाएंगे और आप इनसे माला बनाकर मंदिर में चढ़ा सकते हैं या फिर डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हवन के दौरान क्या-क्या चाहिए होता है?
पूजा के हवन के लिए बहुत सी चीजें जरूरी होती हैं। इसमें आम की लकड़ी, तमाल यानी कपूर, लौंग, चावल, ब्राह्मी, मुलैठी की जड़, बहेड़ा का फल, बेल, नीम, पलाश का पौधा, कलीगंज, देवदार की जड़, गूलर की छाल और पत्ती, पीपल की छाल और तना, बेर, आम के पत्ते और तना, चंदन की लकड़ी, तिल, जामुन की कोमल पत्ती, अश्वगंधा की जड़, और हर्रे तथा घी, शकर जौ, तिल, गुगल, लोबान, इलायची आदि जरूरी सामग्री चाहिए होती है, जिसका यूज पूजा हवन में होता है। इसके अलावा आपके पंडित जी जिन चीजों के लिए कहें, उन्हें भी हवन में शामिल करना जरूरी होता है।
अब जब भी आपको हवन के लिए सामग्री चाहिए हो, तो आप सूखे फूलों से ऐसे सामग्री बनाएं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आयो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: shutterstock & Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों