कपड़े हम सभी के व्यक्तित्व को निखारने में एक अहम् भूमिका निभाते हैं। अगर हमारे कपड़े साफ-सुथरे होते हैं और उनमें से अच्छी महक आती है तो इससे ना केवल हमें खुद को अच्छा लगता है, बल्कि सामने वाले व्यक्ति पर भी पॉजिटिव इंप्रेशन पड़ता है। इसके लिए कपड़ों की बेहतर तरीके से केयर करना जरूरी है। अमूमन लोग कपड़ों की क्लीनिंग के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना भी अच्छा माना जाता है।
यूं तो आपको मार्केट में भी फैब्रिक सॉफ्टनर आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं और इसलिए इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त जोर पड़ता है। ऐसे में आप खुद घर पर ही फैब्रिक सॉफ्टनर बनाएं। जी हां, अगर आप चाहें तो विनेगर की मदद से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। विनेगर की मदद से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने से आपको कई अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि विनेगर की मदद से फैब्रिक सॉफ्टनर किस तरह बनाया जाए-
विनेगर से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने से क्या फायदे मिलते हैं
अगर आप विनेगर को फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
- इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है और यह नेचुरली कपड़ों को मुलायम बनाता है। इसकी एसिडिक प्रोपर्टीज डिटर्जेंट के अवशेषों को तोड़ने में मदद करते हैं, जिससे कपड़े नरम महसूस होते हैं।
- सिरके की नेचुरल एसिडिक प्रोपर्टीज कपड़ों में पसीने, धुएं या फफूंदी जैसी गंध को बेअसर करते हैं। इसे तौलिये या जिम के कपड़ों के लिए विशेष रूप से लाभदायक माना जाता है।
- सिरके में मौजूद एसिडिटी रंगीन कपड़ों की चमक को बनाए रखने में मदद करती है। दरअसल, यह रंगों को लॉक करके उन्हें कई बार धोने के बाद भी फीका नहीं होने देती।
- सिरका केमिकल फैब्रिक सॉफ्टनर का एक बायोडिग्रेडेबल और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन है। जिसकी वजह से इसे स्किन के लिए अधिक सुरक्षित विकल्प माना जाता है।
- अपने कपड़े धोने के चक्र में सिरका का उपयोग करने से वॉशिंग मशीन को भी साफ रखने में मदद मिलती है, जिससे मशीन लंबे समय तक चलती है।
सिरका और बेकिंग सोडा से बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर
अगर फैब्रिक सॉफ्टनर बनाते समय सिरके के साथ बेकिंग सोडा को मिक्स किया जाता है, तो इससे उसका असर बढ़ जाता है। यह ना केवल गंध को बेअसर करता है, बल्कि सिरके के पीएच को भी बैलेंस करता है। अगर आप हार्ड वाटर से कपड़ों को वॉश करते हैं तो सिरके और बेकिंग सोडा से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाकर इस्तेमाल करें।
आवश्यक सामग्री-
- 1 कप सफ़ेद सिरका
- आधा कप बेकिंग सोडा
- 2 कप पानी
फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने का तरीका-
- एक बड़े कंटेनर में, धीरे-धीरे सिरका और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं।
- मिश्रण फ़िज़ करेगा, इसलिए उन्हें धीरे-धीरे डालें।
- पूरी तरह से घुलने तक हिलाएं, फिर मिश्रण को पतला करने के लिए पानी डालें।
- इस मिश्रण को फैब्रिक सॉफ्टनर डिब्बे में या सीधे रिंस चक्र के दौरान ड्रम में डालें।
सिरका और एप्सम सॉल्ट से बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर
एप्सम सॉल्ट कपड़ों को नरम करने और सिरके के प्रभाव को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए, आप सिरका और एप्सम सॉल्ट की मदद से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाएं। अगर आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल को भी मिक्स कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 कप सफ़ेद सिरका
- आधा कप एप्सम सॉल्ट
- 10 बूंदें एसेंशियल ऑयल
फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने का तरीका-
- एक बड़े कटोरे में, एप्सम सॉल्ट और सिरका डालकर मिलाएं।
- इसे तब तक मिक्स करें, जब तक नमक पूरी तरह से घुल न जाए।
- आप इसमें सुगंध के लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें।
- तैयार मिश्रण को जार या कंटेनर में स्टोर करें।
- रिंस चक्र के दौरान प्रति लोड लगभग एक चौथाई से आधा कप का उपयोग करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों