लकड़ी से लेकर लोहे के पल्लों को साफ करने के लिए सस्ते में बनाएं क्लीनिंग सॉल्यूशन, चमक उठेंगे गंदे दरवाजे

Door Cleaning Hacks: घर में पड़े सामानों से आप लकड़ी और लोहे के पल्लों को चमकाने वाला सॉल्यूशन आसानी से बना सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि आपके दरवाजों को नया सा चमक देंगे। चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।
image

त्योहार के मौसम में घर से लेकर किचन में मौजूद सामान के साथ दरवाजे और पल्लों की साफ-सफाई की जाती है। लेकिन कई बार लंबे समय से लोहे के दरवाजे को अच्छे से क्लीन न करने की वजह से उस पर जंग लग जाता है, जो आसानी से साफ नहीं होता। ऐसे में अधिकतर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप घर में मौजूद सामान की मदद से पल्लों को साफ करने के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

लकड़ी और लोहे के पल्लों को चमकाने के घरेलू नुस्खे

नींबू और नमक (How to clean varnished wood doors)

जंग और गंदगी को हटाने के लिए आप किचन में रखें नींबू का उपयोग कर सकती हैं। बता दें, नींबू में मौजूद एसिड गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आधे नींबू को नमक में डुबोकर लकड़ी के पल्ले पर रगड़ें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। ध्यान रखें कि कपड़ा गीला न हो।

नारियल का तेल (How to clean unvarnished wooden doors)

How to clean varnished wood doors

लकड़ी से बने खिड़की और मेन डोर के पल्लों को साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके पीछे का कारण यह कि नारियल तेल लकड़ी को चमकदार बनाता है। ऐसे में एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर लकड़ी पर पोंछें। अब आप सस्ते और कम समय दरवाजों को चमका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Glass Shower Door Cleaning: ग्लास शावर के दरवाजे पर लगे इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए ट्राई करें ये आसान तरीके

सिरका (Cleaning wood doors with vinegar)

खाना बनाने के लिए हम सभी विनेगर यानी सिरके का यूज करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप सिरका की मदद से दरवाजे को क्लीन कर सकती हैं। सिरका एक अच्छा क्लीनर है। ऐस में पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर लकड़ी को साफ करें।

बेकिंग सोडा (Wood door Cleaner Spray)

किचन में आसानी से मिलने वाली सामग्री में शामिल बेकिंग सोडा एक नहीं बल्कि कई कामों को आसान बनाने का काम करता है। बेकिंग सोडा से आप हल्के दाग-धब्बे को आसानी हटा सकती हैं। लकड़ी के दरवाजे को साफ करने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और अब इसे पल्ले पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।

लोहे के पल्ले साफ करने के लिए क्या करें

सिरका और नमक (How to clean doors home remedies)

How to clean doors home remedies

लोहे के दरवाजे को अच्छे से साफ न करने पर इस पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप त्योहार पर कम मेहनत और खर्च में इसे साफ करना चाहती हैं, तो सिरका और नमक का उपयोग कर सकती हैं। बता दें, सिरका लोहे के जंग को हटाने में मदद करता है। सफाई के लिए सिरके में थोड़ा सा नमक मिलाकर लोहे के पल्ले पर रगड़ें। फिर साफ पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा (How to clean wooden an doors)

लोहे से बने पल्लों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेस्ट उपाय है क्योंकि बेकिंग सोडा लोहे के दाग को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर लोहे पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इसके साथ ही आप नींबू रस का भी यूज कर सकती हैं। नींबू के रस को लोहे पर लगाकर कुछ देर रखें फिर साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-एल्युमिनियम के दरवाजे की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP