त्योहार के मौसम में घर से लेकर किचन में मौजूद सामान के साथ दरवाजे और पल्लों की साफ-सफाई की जाती है। लेकिन कई बार लंबे समय से लोहे के दरवाजे को अच्छे से क्लीन न करने की वजह से उस पर जंग लग जाता है, जो आसानी से साफ नहीं होता। ऐसे में अधिकतर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप घर में मौजूद सामान की मदद से पल्लों को साफ करने के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
जंग और गंदगी को हटाने के लिए आप किचन में रखें नींबू का उपयोग कर सकती हैं। बता दें, नींबू में मौजूद एसिड गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आधे नींबू को नमक में डुबोकर लकड़ी के पल्ले पर रगड़ें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। ध्यान रखें कि कपड़ा गीला न हो।
लकड़ी से बने खिड़की और मेन डोर के पल्लों को साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके पीछे का कारण यह कि नारियल तेल लकड़ी को चमकदार बनाता है। ऐसे में एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर लकड़ी पर पोंछें। अब आप सस्ते और कम समय दरवाजों को चमका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Glass Shower Door Cleaning: ग्लास शावर के दरवाजे पर लगे इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए ट्राई करें ये आसान तरीके
खाना बनाने के लिए हम सभी विनेगर यानी सिरके का यूज करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप सिरका की मदद से दरवाजे को क्लीन कर सकती हैं। सिरका एक अच्छा क्लीनर है। ऐस में पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर लकड़ी को साफ करें।
किचन में आसानी से मिलने वाली सामग्री में शामिल बेकिंग सोडा एक नहीं बल्कि कई कामों को आसान बनाने का काम करता है। बेकिंग सोडा से आप हल्के दाग-धब्बे को आसानी हटा सकती हैं। लकड़ी के दरवाजे को साफ करने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और अब इसे पल्ले पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।
लोहे के दरवाजे को अच्छे से साफ न करने पर इस पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप त्योहार पर कम मेहनत और खर्च में इसे साफ करना चाहती हैं, तो सिरका और नमक का उपयोग कर सकती हैं। बता दें, सिरका लोहे के जंग को हटाने में मदद करता है। सफाई के लिए सिरके में थोड़ा सा नमक मिलाकर लोहे के पल्ले पर रगड़ें। फिर साफ पानी से धो लें।
लोहे से बने पल्लों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेस्ट उपाय है क्योंकि बेकिंग सोडा लोहे के दाग को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर लोहे पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इसके साथ ही आप नींबू रस का भी यूज कर सकती हैं। नींबू के रस को लोहे पर लगाकर कुछ देर रखें फिर साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-एल्युमिनियम के दरवाजे की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।