टूटी हुई चूड़ियों से ऐसे बनाएं डेकोरेशन आइटम

Broken Bangles Reuse: अगर आप अपने घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव आइटम बनाना चाहती हैं तो टूटी हुई चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

how to make decorative item at home

How to make decorative item: हम सभी अलग डिजाइन की चूड़ियां पहनना पसंद करते हैं। अक्सर महिलाएं अपने हर एक ड्रेस की मैचिंग की चूड़ियां खरीदना और पहनना पसंद करती हैं। अब आप सोच रहीं होगी कि हम चूड़ियों की बात क्यों रह रहे हैं। आपको बता कि हम सभी चूड़ियों के टूटने के बाद उन्हें कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बेकार समझी जाने वाली टूटी चूड़ियां आपके घर को अलग लुक देने का काम करती है। चलिए बताते हैं कैसे।

चूड़ियों के टूटने के बजाए उन्हें फेंकने की जगह स्टोर करके रख लें। अब इन टूटी हुई चूड़ियों को निकालकर घर को सजाने का डेकोरेटिव आइटम बनाएं।

टेबल लैंप (How to make Table Lamp)

how to make table lamp with broken bangles

टूटी हुई की मदद से आप टेबल लैंप बना सकती हैं। इसके लिए एक कांच या प्लास्टिक का ट्रांसपेरेंट डिब्बा लेलें। अब इस डिब्बे के ढक्कन वाले हिस्से को काटकर अलग कर लें। अब गोंद की मदद सावधानी बरतते हुए टूटी हुई चूड़ियों को डिब्बे के ऊपर चिपकाएं। अगर चूड़ियां की वजह से डिब्बे पर चिपक नहीं रही है तो पहले डिब्बे के ऊपर किसी व्हाइट पेपर को उसके ऊपर पेस्ट कर दें। इसके बाद इसके ऊपर चूड़ियों को चिपकाएं। इस तरह से आप बिना पैसे खर्च घर पर ही टेबल लैंप बना पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक

सजाएं फोटो फ्रेम (How to Decorate Photo frame)

how to make photo frame with broken bangles

हम सभी अपने घर को सजाने के लिए फोटो फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ खराब हुए पुराने फोटो फ्रेम को फेंक देते हैं। पुराने फोटो फ्रेम को फेंकने के बजाय इन्हें टूटी हुई चूड़ियों से डेकोरेट कर दोबारा से घर को सजाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए टूटी हुई चूड़ियों को लेकर गोंद की मदद से चिपकाते हुए लगाएं। चिपकाने के बाद फ्रेम को कुछ देर के लिए रख दें ताकि चूड़ियां अच्छे से पेस्ट हो जाएं।

कुल्हड़ गिलास को सजाकर बनाएं डेकोरेशन आइटम

how to decorate kulhad with broken bangles

अगर आपके घर पर कुल्हड़ के गिलास मौजूद है और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आप इन गिलास को डेकोरेट कर घर को सजाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गिलास को साफ करके उसके ऊपर टूटी हुई चूड़ियों को ग्लू की मदद से चिपका दें। चिपकाने के बाद इसे सूखने के लिए कुछ देर के रख दें। अब आप इसका इस्तेमाल डेकोरेशन आइटम के रूप में कर सकते हैं। (इन आसान तरीकों से सजाएं घऱ)

इसे भी पढ़ें-घर पर मौजूद वेस्ट मटेरियल से इस तरह बनाएं वॉल हैंगिंग

वॉल डेकोरेशन में करें टूटी चूड़ी का इस्तेमाल

wall decration item with broken bangles

हम सभी दीवार के लुक को बढ़ाने के लिए अक्सर वॉल डेकोरेशन आइटम खरीद कर लाते हैं। अगर आपके पास टूटी हुई चूड़ियां मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल कर घर को सजा सकती हैं। इसके लिए आप अपने मनपसंद तरीके से दीवार पर टूटी हुई चूड़ियों को चिपकाते हुए डिजाइन बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik,Sutterstock, Herzindagi, unplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP