मिर्च के पौधे की रुक गई है ग्रोथ? करें बस ये 3 काम, गुच्छे भर निकलेंगे फूल और फल

इस आर्टिकल में बताए गए 3 आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने मिर्च के पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ा सकते हैं। साथ ही, अगर आप इन ट्रिक्स का पालन करेंगे तो मिर्च के पौधे में ढेर सारे फूल-फल भी खिलने लगेंगे।
image

मिर्च के पौधे की ग्रोथ अगर रुक गई है और उसमें फूल-फल आने बंद हो गए हैं, तो आपको बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके मिर्च के पौधे में नए पत्ते भी नहीं आ रहे हैं, तो आपको पौधे की अच्छी देखभाल की जरूरत है। कई बार गलत देखभाल, पोषण की कमी या खराब मिट्टी के कारण पौधे की बढ़त थम जाती है। हालांकि, सही देखभाल और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप गुच्छों में मिर्च उगा सकते हैं।

मिर्च के पौधे को कुछ आसान घरेलू और असरदार घरेलू उपाय अपनाकर अपने मिर्च के पौधे को फिर से हरा-भरा बनाना चाहते हैं और उसके लिए टिप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम इस लेख में आपको मिर्च के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के 3 आसान और कारगर तरीके बताएंगे, जिससे आपका पौधा जल्द ही गुच्छों में फूल और फल देने लग सकता है।

मिर्च के पौधे की कैसे करें देखभाल

how to grow chillies at home

सही खाद और पोषण देना जरूरी

  • मिर्च के पौधे को ऑर्गेनिक खाद की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में बायो-कंपोस्ट या गोबर की खाद को हर 15 दिन में मिर्च के पौधे में डाल सकते हैं।
  • इसके अलावा पोटाश और फॉस्फोरस खाद भी मिर्च के पौधे के लिए जरूरी है। दरअसल, ये दोनों पोषक तत्व मिर्च के फूल और फल बनने में मदद करते हैं। आप सरसों खली खाद, राख, या केले के छिलकों का पानी भी दे सकते हैं।
  • मिर्च के पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए आप इसमें चूना या एग शेल पाउडर मिला सकते हैं। इससे पौधे को कैल्शियम मिलेगा और पौधे की जड़ों को मजबूती मिलेगी।

पानी और धूप का सही संतुलन बनाए रखें

how to grow chilli plant fastly

  • मिर्च के पौधे को ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें गल सकती हैं। ऐसे में, गर्मियों में हर दूसरे दिन और सर्दियों में 3-4 दिन में एक बार पानी देना सही माना जाता है।
  • मिर्च का पौधा 6-8 घंटे की सीधी धूप में रखें, ताकि फूल और फल बनने की प्रक्रिया में दिक्कत न हो और पौधे की हरियाली को बनी रहे।
  • मिर्च के पौधे में नमी को बरकरार रखने के लिए आपको गीली घास, पत्तियां या नारियल के छिलकों से मिट्टी को ढक कर रखना है। इससे नमी बनी रहेगी और पौधा जल्दी बढ़ेगा।

फूल झड़ने से रोकने के लिए करें ये काम

पौधे में मिर्च खिलने इसलिए बंद हो जाते हैं, क्योंकि इसमें फूल होती तो है, लेकिन यह झड़ जाती है। अगर फूल गिर रहे हैं या कीड़े लग रहे हैं, तो इसे बचाना जरूरी होता है। इसके लिए 5ml नीम तेल, 1 लीटर पानी और कुछ बूंदें लिक्विड सोप मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें। इस स्प्रे को समय-समय पर पौधे पर छिड़काव करें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे और पौधे के खराब होने के खतरा भी कम हो जाएगा। इसके अलावा, पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलाने के लिए आप हिलाने की ट्रिक को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको हल्के हाथों से मिर्च के पौधे को हिलाना है। इससे परागण बढ़ेगा और ज्यादा फल आने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP