विंटेज डिजाइन एक ऐसा स्टाइल है जो पुराने जमाने के आकर्षण को आधुनिक जीवन में लाता है। यह एक ऐसा स्टाइल है जो कभी पुराना नहीं होता और हर बार नए सिरे से प्रेरित करता है। लकड़ी का फर्नीचर विंटेज लुक का आधार होता है। आप पुराने फर्नीचर को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं या नए फर्नीचर को पुराना दिखने के लिए डार्क वुडेन कलर से पेंट लगा सकते हैं। अगर आप अपने घर में विंटेज लुक देना चाहते हैं तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं।
रंग का सिलेक्शन करना
विंटेज बरामदे के लिए नरम और गर्म रंग जैसे क्रीम, पेस्टल शेड्स, सॉफ्ट ग्रीन, बेज और लाइट ब्लू सबसे अच्छे हैं। इन रंगों से पुराने समय की सादगी और आराम का एहसास होता है। इसके साथ ही फ्लोरल प्रिंट्स, पेस्टल रंग या हल्की स्ट्राइप्स वाले वॉलपेपर का चयन करें। गहरे रंग जैसे बरगंडी, गहरा नीला या हरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराना फर्नीचर
विंटेज स्टाइल के लिए, एंटीक या रेट्रो फर्नीचर चुनें। लकड़ी के काले रंग या हल्के रंग के फर्नीचर जैसे बुक्शेल्वेस, ड्रेसर, और वाइन-रैक इसे सच्चे विंटेज लुक देंगे या फिर विंटेज सॉफ्ट फर्नीचर जैसे फॉक्स फर्ड सोफा या आर्मचेयर पर एम्ब्रॉयडरी या फ्लोरल प्रिंट्स वाले कपड़े हो सकते हैं। कोशिश करें कि कम फर्नीचर रखें। मल्टीफंक्शनल फर्नीचर, जैसे सोफा कम बेड या पुल आउट टेबल का इस्तेमाल करें। फर्नीचर फोल्डेबल भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रास के आइटम्स से घर को इस तरह दें 'Vintage' लुक, सब करेंगे तारीफ
चांदनी और लैंप्स
विंटेज स्टाइल के लिए क्रिस्टल चांदनी, कांच के लैंप, या पुराने लुक के लैंप का इस्तेमाल करें। हल्की और गर्म रोशनी से कमरे का माहौल शांत और आरामदायक होता है। दीवारों पर बड़ा पीस लगाएं, जैसे बड़ी आर्ट। अगर आपका बारामदा पुराने स्टाइल का है, तो ऊपर से लेकर नीचे तक छत से फर्श तक के प्लेन पर्दे लगाएं।
डेकोरेटिव आइटम्स लगाएं
पुराने समय की पेंटिंग, फ्रेम में फोटो, और एंटीक फ्रेम का चयन करें। फ्लोरल या जियोमेट्रिक पैटर्न वाले कुशन और कंबल का इस्तेमाल करें। विंटेज के लिए, फूलों के गुलदस्ते, क्रॉकरी, और कपड़े के प्याले का इस्तेमाल करें। खिड़कियों के आगे की जगह को किताबें, डेकोर एसेसरीज, और ग्रीन प्लांट रखने के लिए इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: Decor Idea: अपने गार्डन को देना चाहते हैं नया लुक, तो आज ही अपनाएं ये 5 आइडियाज
फ्लोरिंग और रग्स
पुरानी शैली के लकड़ी के फर्श, टाइल्स, या कार्पेट का चयन करें। अगर लकड़ी का फर्श नहीं है, तो विंटेज लुक के लिए फर्श पर पिस्सू मार्केट के रग्स या पारंपरिक भारतीय कालीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, कशीदाकारी या पुरानी डिजाइन के रग्स का चयन करें। ऐसा लेआउट प्लान करें, जिससे आपको और आपके मेहमानों को आजादी से घूमने की जगह मिले।
विंडो ट्रीटमेंट और एक्सेसरीज
हल्के और फ्लोरल प्रिंट्स वाले परदे या रेट्रो डिजाइन के ब्लाइंड्स का चयन करें। घड़ियां और मिरर पुराने डिजाइन की दीवार घड़ी और गोल्डन या ब्रास मिरर आपके विंटेज रूम की सुंदरता को बढ़ाते हैं। पुराने स्टाइल के कास्टर और ब्रास के कटलरी या डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करें। मिरर से बरामदे बड़ा दिख सकता है और गहराई का भ्रम हो सकता है। बरामदे के चारों ओर प्रकाश को उछालने के लिए मिरर का इस्तेमाल करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों