Decor Idea: अपने गार्डन को देना चाहते हैं नया लुक, तो आज ही अपनाएं ये 5 आइडियाज

अगर आप अपने गार्डन को अलग लुक देने की तैयारी कर रहे हैं, तो खास आपके लिए ले आए हैं ये 5 आइडियाज, जिससे आपका गार्डन कमाल का दिख सकता है।

you make a unique garden

Garden design ideas: गर्मी का मौसम आने को है और सर्दी में लगाए पौधों का लाइफ साइकिल खत्म हो चला है। ऐसे में अगर आप इस साल अपने गार्डन को नया लुक देने का सोच रहे हैं तो, आपको बहुत लागत या फिर महंगे सामान खरीदने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ चीजें हो सकती है, पहले से आपके घर पर भी उपलब्ध हो, जिनका सही इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने गार्डन को नया लुक देने के लिए, आप इन आइडिया को आजमा सकते हैं।

1. पुरानी चीजों का इस्तेमाल

पुरानी ईंटों, मिट्टी के बर्तनों और टायरों का इस्तेमाल करके अपने गार्डन को नया लुक दिया जा सकता है। पुरानी ईंटों को रंग कर या किसी तरह के इमेज बना कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मिट्टी के बर्तनों को रंगकर शानदार लुक दिया जा सकता है। टायरों की मदद से गार्डन में जानवर बनाए जा सकते हैं। पुरानी साइकिल को पेंट करके और उसमें हैंगिंग गमले लटका कर, उसे विंटेज लुक दिया जा सकता है।

decorate your garden Garden Ideas On Budget

2. गार्डन में हैंगिंग प्लांट

हैंगिंग प्लांट से अपने गार्डन को खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसमें कुछ खास फूल लगाए जा सकते हैं। आप अपनी दीवारों पर वाल प्लांटर्स लगा सकते हैं, जो कम जगह होने पर भी गार्डन को नया लुक दे सकते हैं। हैंडिंग प्लांट किसी भी घर या ऑफिस में नेचुरल लुक देने का एक शानदार तरीका होता है। इनकी देखभाल औरों के मुकाबले आसान है और उनकी देखभाल भी कम करनी पड़ती है, जिससे ये शुरुआती गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाते हैं।

decorate your garden Garden Ideas On A Budget

इसे भी पढ़ें: गार्डन को करने जा रही हैं डेकोरेट तो इन टिप्स को करें फॉलो

3. गार्डन में पत्थर लगवाएं

बगीचे के कोनों पर छोटे-छोटे पत्थर रखकर या ऊपर-नीचे दो-दो पत्थर लगाकर सीट बनाई जा सकती है। इससे बगीचे को कमाल का लुक मिलता है। इसमे आप टेराकोटा टाइल्स या रंगीन मोजेक पैटर्न का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लोहे के फर्नीचर, गमले वाले खट्टे पेड़ों, सुगंधित जड़ी-बूटियों और फूलों वाले पौधों से सजाया जा सकता है।

4. सजावटी फूलों के गमले

सजावटी फूलों के गमले और सुंदर पौधे लगाकर भी गार्डन को खूबसूरत बनाया जा सकता है। रंग-बिरंगे फूलों, सुगंधित जड़ी-बूटियों और मनमोहक पौधों का मिश्रण लगाना चाहिए। गार्डन में अनेक पौधों को कम से कम मात्रा में लगाएं। इसमें गुलाब, लैवेंडर और डेल्फिनियम जैसे बारहमासी पौधे लगाएं। विंटेज गार्डन फर्नीचर, जाली और बर्डहाउस का भी सेटअप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम

How to decorate your garden Garden Ideas On A Budget

5. गार्डन में फव्वारा लगवाएं

बगीचे में एक विशाल फव्वारा लगाकर भी उसे और दिलचस्प बनाया जा सकता है। अगर जगह की कमी है, तो आप छोटे तालाब या बांस के फव्वारे का भी सेटअप कर सकते हैं। इससे आपके गार्डन में पानी का स्रोत भी बना रहेगा साथ ही खूबसूरती के लिए फव्वारा एक कमाल का आइडिया हो सकता है। वहीं, बगीचे की सजावट में झंडा और वॉल पेंट भी शामिल की जा सकती है। वहीं, अगर आप अक्सर अपने गार्डन में पार्टी करना पसंद करते हैं, तो आरामदायक कुर्सियां, आंगन में रखने के लिए मेज और बाहरी रोशनी का भी इंतजाम किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP