इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसे बनाएं फोटो कोलाज, मिलेंगे खूब रिएक्शन

आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में गाने, स्टिकर, टेक्स्ट के साथ कई क्रिएटिव टूल से स्टोरी जोड़ सकते हैं।

you put multiple photos in one story on Instagram

इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो कोलाज करने से कई तरह से फोटो वायरल हो सकती है। एक फोटो कोलाज आपके अकाउंट को प्रभावी बना सकता है जिसका इस्तेमाल अपनी कहानी को दूसरों को बताने के लिए कर सकते हैं। अपनी फोटो को कई फोटो के साथ जोड़कर, आप एक ऐसी तस्वीर बना सकते हैं जो एक पल में आपकी सारी यादों को ताजा कर सकती है, जर्नि को कैप्चर करने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता।

अच्छी तरह से बताई गई आपकी कहानी दर्शकों को आकर्षित कर सकती है और उन्हें अपनी गैलरी में पहले से पोस्ट की गई फोटो को देखने के लिए प्रोत्साहित भी कर सकती है। इंस्टाग्राम पर अच्छी तरह से बनाई गई फोटो कोलाज सुंदर होने के साथ साथ प्रभावी स्टोरी से यूजर इंगेज कर सकती है। आप कई अलग अलग आकार में, रंगों और लाइट इफेक्ट का इस्तेमाल करके स्टोरी बना सकते हैं जो दर्शकों का पल भर में मन मोह सकता है।

how to make a photo collage on an instagram story

इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई फोटो एक साथ ऐसे जोड़ें (combine multiple photos in your Instagram story)

  1. नीचे की ओर स्वाइप करें या फीड में कहीं भी दाएं तरफ स्वाइप करें।
  2. नीचे की ओर स्टोरी पर टैप करें।
  3. दाएं हाथ की ओर मौजूद लेआउट आइकन पर टैप करें।
  4. लेआउट चुनने के लिए स्क्रीन के ऊपरी भाग में स्वाइप करें।
  5. अपनी गैलरी से चार फोटो चुनने के लिए नीचे की ओर टैप करें।
  6. फोटो के लेआउट को बदलने के लिए, स्क्रीन के निचले भाग में ग्रिड बदलें बटन पर टैप करें।
  7. जब आप लेआउट सेट कर लिए हों, तो नीचे की ओर टैप करें और फिर नीचे बाईं ओर मौजूद अपनी स्टोरी पर टैप करें।

इसे भी पढ़ें: Instagram Followers: इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

फोटो या वीडियो अपलोड करते समय फिल्टर लगाकर उसे एडिट कर सकते हैं:

  • Next बटन पर क्लिक करें,
  • फिर फोटो के लिए फिल्टर पर क्लिक करें।
  • फिल्टर के नीचे, स्लाइड का इस्तेमाल करके फिल्टर की कैपेसिटी को बाएं या दाएं सेट करने के लिए ड्रैग कर लें।
  • Next बटन क्लिक करें, फिर कैप्शन और स्थान को जोड़ सकते हैं।
  • आखिर में शेयर करने के लिए क्लिक करें।
make a photo collage on an instagram story

इंस्टाग्राम पर अपलोड करने, रिकॉर्ड करने और एडिट करने के तरीके:

अगर आपको स्टोरी में गाने या स्टिकर दिखाई नहीं दे रहा है, तो यह जरूर तय करें कि आप App Store या Google Play Store पर नए फॉर्मेट में अपडेट कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर शेयर करनी है खूबसूरत फोटो, तो फॉलो करें क्विक मेकअप टिप्स

फोटो और वीडियो लेना (Taking photos and videos)

    • वीडियो रिकॉर्ड करते समय ज़ूम करने के लिए, एक उंगली से टैप और होल्ड करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं, फिर उसी उंगली का इस्तेमाल करते हुए ऊपर या नीचे स्लाइड सेट करें।
    • वीडियो रिकॉर्ड करते समय आप आगे और पीछे के कैमरों के बीच स्विच कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए टैप और होल्ड करें, फिर टैप कर सकते हैं।
    • कैमरा इफेक्ट के साथ फोटो या वीडियो लेने के लिए, स्क्रीन के निचले भाग में बाईं ओर स्वाइप करें और एक इफेक्ट चुनें।
    • अब आप बाईं ओर स्वाइप भी कर सकते हैं और टैप कर सकते हैं।
    • आगे या पीछे के कैमरे का इस्तेमाल करके सब्जेक्ट कैप्चर कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP