मॉडलिंग का करियर के तौर पर इस कदर चलन बढ़ा है कि महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक हर कोई इस फील्ड में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मॉडलिंग का सपना देखने वालों के लिए यह सफर इतना भी आसान नहीं होता। चकाचौंध भरी इस दुनिया में अपनी जगह बनाना बेहद मुश्किल काम होता है। लेकिन आपने अगर फैसला कर लिया है तो फिर आपको चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। बस आपको इसके लिए अपने निश्चय को मजबूत करना होगा और योजनाबद्ध तरीके से चलना होगा, तभी आप इस क्षेत्र में पैसा और नाम दोनों कमा पाएंगी। तो चलिए जानते हैं इस फील्ड से जुड़ीं कुछ अहम बातें जो आपको करियर बनाने में मदद करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: बेबी केयर सेंटर या क्रेच खोलना चाहती हैं तो जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी
अगर आपके पास अच्छा फिगर है, चेहरा भी फोटोजेनिक है तो मॉडलिंग को बतौर करियर चुन सकती हैं। पहले तो यह जान लें कि मॉडलिंग कितने तरह की होती है। मॉडलिंग का मतलब सिर्फ रैंप पर कैटवॉक करना नहीं है बल्कि मॉडलिंग की फील्ड में काफी कुछ करने को है।
रैंप मॉडलिंग
इससे जुड़ी मॉडल्स को नए फैशन के कपड़े पहनकर रैंप पर वॉक करना होता है। रैंप मॉडल की खड़े होने से लेकर चलने तक का एक सलीका होता है। इसका पता होना आपके लिए बहुत जरूरी है। इस तरह की मॉडलिंग में बॉडी लैंग्वेज काफी मायने रखती है।
टेलीविजन मॉडलिंग
टेलीविजन मॉडलिंग में आपको मूवी कैमरों के सामने मॉडलिंग करनी पड़ती है। जिसका इस्तेमाल टीवी विज्ञापनों, वीडियो, सिनेमाऔर इंटरनेट में किया जाता है।
शोरूम मॉडलिंग
शोरूम मॉडल्स आमतौर पर गारमेंट निर्माताओं, निर्यातकों और बड़े रिटेलरों के लिए काम करती हैं। इस तरह की मॉडलिंग में गारमेंट निर्माताओं के द्वारा बनाए गए कपड़ों का प्रदर्शन करना पड़ता हैं।
प्रिंट मॉडलिंग
प्रिंट मॉडलिंग यानी स्टिल फोटोग्राफी, जिसमें फोटोग्राफर्स मॉडल्स की तस्वीरें उतारते हैं और इनका इस्तेमाल ब्रोशर्स, पत्रिकाओं, अखबार, कैटलॉग, कैलेंडरों आदि में किया जाता है।
योग्यता
मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती। बस कुछ शारीरिक संरचना से जुड़ी योग्यताओं का होना जरूरी होता जैसे लड़कियों के लिए लंबाई कम से कम 5 फुट 7 इंच होनी ही चाहिए। वैसे अगर आपने किसी मॉडलिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ले रखी है तो इस फील्ड में एंट्री करना आपके लिए ज्यादा आसान होगा। बारहवीं के बाद आप इस क्षेत्र में दाखिला ले सकती हैं।
प्रमुख संस्थान
मॉडलिंग का कोर्स करने के लिए आप मुंबई के जे.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली के आर.के. फिल्म्स एंड मीडिया एकेडमी या चंडीगढ़ के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में दाखिला ले सकती हैं।
कोर्स फीस
मॉडलिंग कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में फीस के तौर पर कम से कम पचास हजार से दो लाख तक लिए जाते हैं। संस्थान जितना बड़ा और नामी होगा, उसी के हिसाब से इसकी फीस निर्धारित होती है।
मॉडल बनने के लिए क्या करना होगा
- मॉडल बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोटो शूट करवाना होगा। आप किसी अच्छे फोटोग्राफर से अपना फोटो एल्बम तैयार करवाएं क्योंकि मॉडलिंग के लिए जब आप इंटरव्यू देने जाएंगी तो वहां आपसे फोटो मांगी जाएगी।
- आपको किसी मॉडलिंग एजेंसी से संपर्क करना होगा। वहां जाकर आपको इंटरव्यू देना है, यही से आपको जॉब मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: कोविड-19 ने खोले नए कमाई के रास्ते, वर्चुअल वैडिंग के क्षेत्र में बना सकती हैं करियर
मॉडलिंग में रूचि है तो बस अब आज से इन बातों पर ध्यान देना शुरू कर दें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (indiaeducation.net, netdna-ssl.com, amarujala.com, missexcellent.com, modelfactory.in, s.hdnux.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों