कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लोगों ने इस साल होने वाली शादियों को स्थगित कर दिया है लेकिन कोविड-19 का खतरा इतनी जल्दी समाप्त नहीं होने वाला है। ऐसे में ये एक बड़ा सवाल हैकि लोग अपनी शादियों को कब तक टालते रहे। इसलिए कुछ सावधानियों को अपनाते हुए लोग शादियों का आयोजन कर रहे हैं और कुछ शादियां नवंबर तक के लिए डाल दी गई हैं। सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए एक शादी समारोह में पचास से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में किसे अपनी शादी में बुलाएंऔर किसे ना बुलाएं, ये सबसे बड़ा सवाल है। आखिरकार शादी जैसा समारोह आपके जीवन में एक ही बार होता है। ये आपके लिए बहुत खास मौका होता है और आप इससे जुड़ी यादों को हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहती हैं। तो ऐसे लोगों की चिंता को दूर भगाएं और वर्चुअल वैडिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें: POSITIVE INDIA: बराबरी वाली एक शादी जो बन गई मिसाल, दूल्हे के पीछे नहीं साथ चलकर दुल्हन ने लिए फेरे
सबसे पहले आपको बता दें वर्चुअल वैडिंग्स है क्या। वर्चुअल वेडिंग को आम बोलचाल की भाषा में समझा जाए तो यह एक ऑनलाइन शादी होती है। इसमें वर्चुअल तरीके से सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को ऑनलाइन ई-इनविटेशन दिया जाता है। साथ ही, इस तरह के वैडिंग्स में मेहंदी सेरेमनी, डीजे और संगीत की ऑनलाइन व्यवस्था की जाती है। वहीं, वर्चुअल वेडिंग फोटोग्राफी भी उपलब्ध कराई जाती है। ये सबकुछ दूल्हा, दुल्हन और मेहमानों के साथ कांफ्रेंस कॉल के जरिए किया जाता है। मेहमानों को एक निश्चित दिन और समय की जानकारी दी जाती है और सभी लोग उसी दिन और समय पर फंक्शन के लिए तैयार होकर ऑनलाइन ही पार्टी में शामिल होते हैं।
जहां, वर्चुअल वैडिंग ने शादी करने वालों के लिए रास्ते खोल दिए हैं वहीं, नया स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है। सेफ्टी नॉर्म्स और फिजिकल डिस्टेंसिंग के चलते अब कई जोड़े ऑनलाइन शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ये एक बिल्कुल नया बिजनेस आइडिया है और इसे अपनाने पर आपको भारी फायदा हो सकता है। तो आइए जानते हैं वर्चुअल वैडिंगके इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा।
सबसे पहले आपको बता दें कि आपवर्चुअल वेडिंग प्लानर बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकती हैं। इसके लिए आपको प्लानिंग करनी होगी, क्योकि किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से शुरू करना ही सबसे सही रहता है।
इस तरह के वेडिंग बिजनेस में आपको सबसे पहले एक वेब प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा, जिसके जरिए आप लोगों को वर्चुअल वेडिंग में शामिल कर सकें। ये प्लेटफॉर्म गूगल हैंगआउट, फेसबुक लाइव, ज़ूम एप्लीकेशन, हाउसपार्टी, गूगल डुओ और फेस टाइम हो सकते हैं।
इस तरह के वेडिंग बिजनेस में आपको कर्मचारियों की जरूरत भी पड़ेगी जैसे- ऑनलाइन पंडित जी, वर्चुअल फोटोग्राफर, डीजे, कैटरर और मैनेजमेंट के लिए कुछ लोग। ऐसा इसलिए भीक्योंकि अकेले सब मैनेज कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।ऐसी शादी में आपके द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के साथ दूल्हा, दुल्हन और गिने चुने लोग एक स्थान पर जमा होते हैं और फिर वहीं से सारे मेह्माओं को ऑनलाइन जोड़ा जाता है।
इस बिजनेस में सभी खर्चों जैसे वर्चुअल डीजे, फोटोग्राफर, स्क्रीन को मिलाकर कुल लागत तकरीबन पांच से सात लाख रूपये तक आ सकता है, जिसके लिए आप अपने कस्टमर से कुछ एडवांस पैसे ले सकती हैं। अगर आपकी लागत पांच लाख है तो ये मानकर चले कि आपको इससे डबल कमाई ही मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: इन Marriage Advice को इग्नोर करना ही आपके लिए है अच्छा
यह वेडिंग आइडिया विदेशों में काफी प्रचलित है पर अब धीरे-धीरे ये हमारे देश में भी जोर पकड़ रहा है क्योंकि जो शादियां टाल दी गयी हैं वो आने वाले दिनों में आयोजित की जाएंगी। इसे देखते हुए ये अदेशा लगाया जा सकता है की आने वाले समय में इस व्यवसाय की मांग बढ़ेगी। इसलिए ये बिजनेस आने वाले समय में आपको काफी अधिक मुनाफा दे सकता है। तो आज से आप भी शुरू कर दें इस नये आईडिया पर काम करना और रखें एक मज़बूत करियरकी नीव।
Photo courtesy- (freepik.com, saree.com, worldzz, media.apnarm.net.au)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों