सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए सर्विस, बिना मैकेनिक ऐसे रखें ध्यान

Cooler Service Tricks: अगर आपको ऐसा लगता है कि कूलर को गर्मी के सीजन में केवल एक बार साफ कर लिया है, तो उसे दोबारा साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो आप गलत है। बता दें कि कूलर को महीने में एक बार डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है।
how to maintain an air cooler without calling mechanic

How to Maintain An Air Cooler: अक्सर देखा होगा कि जिन लोगों के घर में एसी लगा है वह उसकी सर्विस को लेकर खास ध्यान देते हैं। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत समझ आती है, तो तुरंत मैकेनिक को बुला लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सीजन शुरू होने से पहले और आखिरी में सर्विस करवाते हैं। लेकिन क्या आप कूलर की सर्विस करते हैं। आपको यह प्रश्न थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह बहुत जरूरी है। बता दें कि एसी की तरह कूलर को भी बकायदा सर्विस की जरूरत होती है। इससे न केवल यह साफ हो जाता है बल्कि हवा में चिपचिपाहट वाली समस्या से भी छुटकारा मिलता है। अगर आपके कूलर से लाख कोशिशों के बाद भी गर्म हवा और चिपचिपाहट आ रही है, तो इसका मतलब यह है कि कूलर को सर्विस की आवश्यकता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बिना मैकेनिक बुलाएं कूलर की साफ-सफाई यानी सर्विस कर सकती हैं।

कूलर पैड की करें सफाई

step wise guide to do air cooler service

कूलर की सर्विस करते समय इसके कूलर पैड को साफ करना बेहद अहम होता है।इसके लिए सबसे पहले कूलर पैड को निकालकर बाहर करें और इसे ब्रश और सूती कपड़े की मदद से झाडे और साफ करें। बता दें कि कूलर में लगने वाला घस या पैड हवा को ठंडा बनाने में मदद करता है। कूलर का पंखा बाहर की एयर को अंदर की ओर खींचता है। ऐसे में जब पैड गीले होते हैं, तो वह हवा में मौजूद गंदगी को सोख लेते हैं, जिसके कारण यह गंदे और ब्लॉक हो जाते हैं। इस स्थिति में कूलर बाहर की हवा को ठीक से अंदर की ओर खींच नहीं पाता है, जिसकी वजह से कमरे में उमस, बदबू और अन्य समस्या पैदा होने लगती है।
घास को साफ करने के लिए पानी की नॉर्मल धार का स्प्रे करें वरना घस खराब हो सकती है। अगर घस बहुत पुरानी या खराब हो रही है, तो उसे बदल दें। ऐसा करने से सर्विस का आधा काम हो जाता है।

पानी की टंकी की करें डीप क्लीनिंग

how to service air cooler

कूलर की पानी की टंकी साफ करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो कूलर से मछली जैसी बदबू और चिपचिपाहट जैसी समस्या हो सकती है। कूलर में बराबर पानी भरे रहने की वजह से टंकी की सतह पर सफेद रंग की परत जमा होने लगती है। साथ ही घस पर पानी पड़ने के कारण इसके टुकड़े टंकी में गिरते हैं, जिससे सड़न होने लगती है। ऐसे में टंकी को हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। टंकी को साफ करने के लिए पूरा पानी निकालकर ब्रश और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें रगड़ें। इसके बाद इसे साफ पानी से धुलकर बेकिंग सोडा या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। आधे- एक घंटे बाद पानी डालकर अच्छे से धुलें और साफ पानी भरें।

इसे भी पढ़ें-कूलर की हवा से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी बदलने के साथ टंकी में डालें ये 2 चीज... मिलेगी राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP