आधार से लिंक मोबाइल नंबर हो चुका है बंद? ऐसे अपडेट करें नया नंबर...बिना किसी झंझट के होगा काम

How to Link New Phone Number to Aadhaar Card: क्या आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो चुका है? आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड के साथ नए नंबर को जोड़ सकते हैं। आइए जानें, आधार कार्ड के साथ नए मोबाइल नंबर को कैसे जोड़ें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-28, 19:00 IST
How to Link New Phone Number to Aadhaar Card

Can I Link My New Mobile Number to my Aadhaar Card Online: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इसे सरकार ने हर चीज से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना, आपके सभी सरकारी काम अधूरे रह सकते हैं। आधार कार्ड से फोन नंबर का लिंक होना भी बहुत ही जरूरी होता है। सभी जरूरी ओटीपी और डिटेल्स आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ही मिलती है।

हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर किसी कारण बंद हो जाता है या फिर खो जाता है। ऐसे में कई काम लंबे वक्त के लिए अटक सकते हैं। अगर आपका भी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो आप उसे चेंज भी कर सकते हैं। इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। आइए जानें, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बंद होने पर क्या करें? आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर खुद से कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

How to link new mobile number with Aadhaar card

  • आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले Indian Postal Service की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आगे आपको PPB Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा।
  • अगले टैप में आपको Mobile/Email to Aadhaar Linking/Update का टैब दिखेगा। यहां आपको अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें। आगे आपको Confirm Service Request दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपकी रिक्वेस्ट पोस्ट ऑफिस या सरकारी आधार सेंटर में पहुंच जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस जाकर आप अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करवाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
  • यहां आपको बायोमेट्रिक के साथ-साथ एक फॉर्म भी भरना होगा, जिसमें आप अपने नए मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी दर्ज करेंगे।
  • आप चाहें, तो अपने किसी भी नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर या अपडेट सेंटर जा सकते हैं। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट होगा।
  • ध्यान रहे फोन नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये तक का शुल्क भी देना होगा।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा, जिससे आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस आपको पता चलता रहेगा।

यह भी देखें-अब बिना बायोमेट्रिक के भी बनवा सकते हैं Aadhaar कार्ड, जानिए कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP