डेंगू के मच्छरों से रखना है घर को दूर तो इन टिप्स को करें फॉलो

डेंगू का आतंक इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप अपने घर को इससे सुरक्षित रखना चाहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं। 

 

Measure For Dengue

हर साल देश के कई ऐसे हिस्से है जो पूरे तरीके से डेंगू का आतंक के चपेट में आ जाते हैं। मानसून के दौरान तो कई बार ऐसा देखा गया है कि डेंगू का आतंक काफी ज्यादा बढ़ जाता है। डेंगू के कारण हर साल कई लोगों की जान भी चली जाती हैं। ऐसे में इस साल भी डेंगू का आतंक बढ़ा हुआ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर को डेंगू के आतंक से बचा सकती हैं।

घर को साफ रखें

अगर आप चाहती है कि आपके घर के आसपास भी मच्छर ना दिखें तो आपको घर को सही तरीके से साफ रखना होगा। अगर आप अपने घर की सफाई सही तरीके से करती हैं तो आपके घर के आसपास मच्छर का आतंक नहीं दिखेगा।

मच्छर भगाने के उपाय

how to keep dengue mosquitoes away from home

मच्छर से छुटकारा पाने के लिए आजकल कई सारे चीजें बाजार में मिलती हैं। ऐसे में आप इन चीजों का सहारा ले सकती हैं। फर्श को पोंछने वाला लिक्विड की मदद से आप अपने घर की सफाई करेगी तो आपका घर मिनटों में चमकने लगेगा। (घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ें- डेंगू में गलती से भी ना खाएं ये चीजे, रिकवरी में होगी देरी

पानी का जमाव न होने दें

घर के अंदर के सफाई के साथ ही आपको घर के बाहर भी सफाई रखना होगा। अगर आपके घर के बाहर भी पानी जमा हुआ है तो आपको अपने घर के बाहर सफाई करवानी चाहिए। इससे भी डेंगू का आतंक बढ़ सकता है। कोशिश करें की घर के बाहर जमा हुआ सारा पानी साफ करवा दें।

इसे भी पढ़ें- डेंगू की चपेट में आ जाएं तो सबसे पहले करें ये उपाय, नहीं बढ़ेगी परेशानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP