कमरे में रखे बेड पर जब तक चादर ना बिछाओ कमरा बिखरा-बिखरा लगता है। चादर बिछाते ही कमरा चकाचक हो जाता है। हालांकि थोड़ी ही देर के बाद जैसे ही हम बेड पर बैठते या लेटते हैं तो पूरी चादर खराब हो जाती है। इसी वजह से बहुत बार हमें दिन में 2 से 3 बार चादर बिछाने पड़ती है। यही कारण है कि हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से आपकी चादर पूरे दिन ठीक रहेगी।
खरीदें थोड़ी बड़ी चादर
चादर खरीदते वक्त हमेशा अपने बेड से थोड़ी बड़ी लें। दरअसल छोटी या बिल्कुल पुरी बेडशीट गद्दे के नीचे अच्छे से दब नहीं पाती है। ऐसे में हम जैसे ही चादर या बेड पर बैठते हैं पूरी चादर खराब हो जाती है। वहीं अगर बड़ी चादर होगी तो वो बेड के नीचे दबी रहेगी और बाहर नहीं आएगी।
गद्दे का कवर
अगर गद्दे का कलर बहुत मुलायम होगा तो उससे भी बेडशीट रुक नहीं पाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप कभी भी बहुत ज्यादा मुलायम सॉफ्ट गद्दे का कवर ना खरीदें। (कैसे खरीदें एक परफेक्ट बेडशीट?)
ऐसे दबाएं चादर
चादर को गद्दे के साइड में ऊपर-ऊपर रख देना गलत है। हमेशा गद्दे को उठाकर चादर को उसके नीचे अच्छे से दबाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की आप सबसे पहले चादर को बेड के कोनों से दबाएं और उसके बाद चारों तरफ से।
बेडशीट का कपड़ा
चादर का कपड़ा कभी भी बहुत ज्यादा मुलायम नहीं होना चाहिए। इस वजह से भी चादर फिसलती रहती है। बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा हार्ड कपड़े से बनी चादर खरीदें।
सेफ्टी पिन्स
आपकी चादर अपनी जगह से हिले ना इसके लिए आफ सेफ्टी पिन्स भी लगा सकते हैं। इससे चादर दबी रहेगी और बैठने व उठने के बाद भी अपनी जगह से हिलेगी नहीं। (कौन से मैट्रेस पर आएगी बढ़िया नींद?)
इसे भी पढ़ेंः200 रुपये से कम में मिलने वाली इन चादरों से बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका घर
तो ये थे कुछ बिंदु जिनको चादर बिछाते वक्त ध्यान में रखने से आपकी चादर ठीक रहेगी। अगर आप साफ-सफाई से जुड़े कुछ और हैक्स और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों