Winter Room Heating Tips Without Heater Or Blower: दिल्ली समेत भारत के विभिन्न इलाकों में सर्दियों का प्रभाव बढ़ने लगा है। ठंड बढ़ने के बाद लोग इससे राहत पाने के लिए घरो में कई तरह के उपाय अपनाना शुरू कर देते हैं। कई लोग तो सर्दियों के सीजन में कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस तरह के कमरे को हीट करने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम थोड़े महंगे होते हैं।
इस कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। ऐसे में, आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप रूम हीटर या ब्लोअर के बिना भी सर्दियों में अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं। इन तरीकों से कमरे को गर्म करने में बिजली की भी खपत नहीं होगी और न ही आपके पैसे खर्च होंगे। तो चलिए इस बारे में विस्तार सेजानते हैं।
कमरे को बिना हीटर के गर्म रखने के लिए क्या करें?
सर्दियों के सीजन में अपने कमरे को अगर आप बिना हीटर या ब्लोअर के गर्म रखना चाहते हैं, तो फर्श पर रग्स बिछाकर रखें। दरअसल, ठंड के मौसम में कमरे की फर्श काफी ठंडी होती है। ऐसे में, फर्श पर नंगे पांव चलने से ठंड लग सकती है। इससे बचने के लिए फर्श पर कालीन बिछाना भी बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इससे कमरा भी गर्म रहता है।
दिन में खिड़कियां खोलें
जब सूरज चमक रहा हो, तो खिड़कियों को खोलकर कमरे में सूरज की रोशनी और गर्मी को आने दें। इसके अलावा, दरवाजों और खिड़कियों पर मोटे और डार्क कलर के पर्दे लगाएं, ताकि जब धूप न हो तो सर्द हवाएं घर के अंदर प्रवेश न करे। ऐसा करने से घर गर्म रह सकता है और वातावरण में भी नमी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-खिड़की की जाली पर जमी गंदगी को कॉटन की मदद से ऐसे करें साफ, बिना खर्च के चमक जाएगी window
दर्पण का उपयोग करें
खिड़की के सामने एक दर्पण लगाएं, ताकि सूरज की रोशनी कमरे के अंदर ज्यादा से ज्यादा पहुंच सके। इसके अलावा,हॉट वाटर बैग से आप सोफे या बेड को गर्म रख सकते हैं। यह ठंड से राहत दिलाने में मदद कर सकता है और आरामदेह भी महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें-आपके भी घर के शीशों पर लग गए हैं गंदे दाग, इस एक सफेद पाउडर से करें साफ
घर में जलाएं लाइट्स या कैंडल
घर को गर्म रखने के लिए आप कमरे में वार्म लाइट्स या कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरा गर्म रहता है और ठंडक महसूस नहीं होती है। इसके अलावा,सर्दियों में बिस्तर को गर्म रखने के लिए गर्म रुई वाले तकिए और वार्म बेडशीट का यूज करें। इससे आपको रात में सोते वक्त गर्माहट महसूस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-पिघली हुई मोमबत्ती से बना सकती हैं ये 3 शानदार चीजें, ट्रिक्स जान आप कभी नहीं फेंकेंगी कैंडल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों