हर इंसान स्वयं में अलग होता है और उसका चीजों को देखने का नजरिया व सोच दूसरों से अलग हो सकती है। हालांकि, यही अलग-अलग नजरिया कभी-कभी रिश्तों में समस्याएं भी खड़ी कर देता है। हो सकता है कि आप जिस तरह जिन्दगी को देखती हों या जीवन जीने की इच्छा रखती हों, वैसा आपके सास-ससुर ना सोचते हों। इस स्थिति में कई बार रिश्ते उलझने लगते है। कभी-कभी तनाव इतना अधिक बढ़ जाता है कि रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं।
हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा हो। लेकिन ऐसे में रिश्तों में दूरी बढ़ाने से बेहतर है कि आप उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास करें। जी हां, ऐसे कई तरीके होते हैं, जिनकी मदद से इस रिश्ते में प्रेम व अपनत्व को फिर से बहाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-
उनके पैटर्न को समझें
अमूमन नए घर में सामजस्य बिठाने या फिर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्ता बेहतर ना बन पाने की वजह सोच का अंतर होता है। उम्र, परंपराओं और रीति-रिवाजों और विचारों में कभी भी दो परिवार एक जैसे नहीं होते हैं।
इसलिए, अगर आप हर चीज की तुलना अपने मायके से करेंगी तो ऐसे में सास-ससुर के साथ आपके रिश्तों में हमेशा ही तनाव बना रहेगा। इसलिए, सास-ससुर से तालमेल बिठाने के लिए उनकी सोच, परंपराओं और रीति-रिवाजों को समझने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: शादी के बाद अपनी ननद से रिश्ते सुधारने के लिए फॉलो किए जा सकते हैं ये टिप्स
ना खेलें पावर गेम
अधिकतर घरों में सास-ससुर के साथ रिश्तों में खटास की मुख्य वजह कभी-कभी पावर गेम भी होता है। बेटे या पति से अधिक महत्व पाने के लिए सास-बहू के बीच हमेशा ही एक कोल्ड वार चलती रहती है। (सास-ससुर के सामने हो जाती हैं नर्वस तो ये टिप्स बनाएंगे आपकी जिंदगी आसान)अगर आपको भी लगता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो इस सिचुएशन में आप अपने पार्टनर की मदद लें।
आप दोनों मिलकर यह तय कर सकते हैं कि पैरेंट्स को इस तरह की इनसिक्योरिटी से कैसे बाहर निकाला जाए। जब आप ऐसा करती हैं तो परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्ता सुधरता है।
करें बातचीत
कई बार हम अपनी समस्याएं या उलझन दूसरों के साथ शेयर करती हैं और जब वहीं बातें सास-ससुर के पास तक पहुंचती हैं तो उनका पूरा अर्थ ही बदल चुका होता है। ऐसे में रिश्तों में तनाव कम होने के स्थान पर और भी अधिक बढ़ता ही जाता है। ऐसे में रिश्तों में सौहार्द बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करें।
ऐसे में आपको आपसी मतभेदों को दूर करने में मदद मिलती है। आपको यह समझ में आता है कि आप उनकी किन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हैं या फिर किस गलतफहमी के कारण रिश्ते बेहतर नहीं बन पा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मैंने इन बातों का ध्यान रखकर बनाई अपनी सास के दिल में जगह
हर बात को दिल पर न लें
कई बार सास-ससुर के साथ रिश्ते भी इसलिए बिगड़ते हैं, क्योंकि आप उनकी हर छोटी-छोटी बात को अपने दिल पर ले लेती हैं। उम्र में बड़े होने के कारण वे अक्सर अपने बच्चों को डांट ही देते हैं। (सास-ससुर के कठोर व्यवहार से हो चुकी हैं परेशान, इन टिप्स से रहें टेंशन फ्री )लेकिन इस सिचुएशन में आपको ईगो नहीं दिखानी चाहिए। अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर बनाए रखना कभी-कभी रिश्तों को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है।
हालांकि, आप कभी भी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता न करें। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका आत्म-सम्मान प्रभावित हो रहा है तो इस स्थिति में आपको अपने लिए स्टैंड अवश्य लेना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों