घर में सास और बहू की नोकझोंक होना एक आम बात है। हालांकि कई बार बातें इतनी ज्यादा बड़ जाती है कि परिस्थिति बिगड़ जाती है। मेरे मन भी शुरुआत में सास-बहू के रिश्ते से जुड़े तरह-तरह के प्रश्न आते थे। बहुत सोचने पर कई बिंदु सामने आए जिनके बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाली हूं।
झगड़ा किसी चीज का हल नहीं
कई बार हम किसी ना किसी बात को लेकर सास के साथ झगड़ा करती हैं लेकिन यह कोई हल नहीं है। सच यह है कि झगड़ा करने से रिश्ते में और कड़वाहट होती है। अगर आप सास की कही हर बात पर भड़क उठेगी तो दोनों को गुस्सा बढ़ता जाएगा। सही तरीका यह है कि आप शांत मन से उन्हें समझने और समझाने की कोशिश करें।
उनको एहमियत जरूर दें
घर में मौजूद बड़े सदस्य के लिए टाइम निकालना जरूरी है। खासतौर पर उन महिलाओं के लिए जो नौकरी करती हैं। सास से सलाह लें, उन्हें अपने साथ कहीं ले जाएं और खाना में क्या खाना पसंद करेंगी जैसे छोटे-छोटे सवाल करने पर उन्हें अच्छा महसूस होता है।
झगड़े का कारण ढूढें
गुस्सा आने के पीछे की कोई ना कोई वजह होती है। अगर आप अपनी सास के गुस्से के पीछे की वजह जान लेंगी तो भी कुछ हद तक विवाद कम हो जाएगा। वहीं अगर गुस्से का कारण आपको सही ना लगे तो उन्हें शांत स्वभाव के साथ समझाने की भी कोशिश करें।
कोई अंतर ना करें
सास के साथ किसी भी तरीके का अंतर ना करें। कोशिश करें कि आप जब भी अपने लिए कुछ नया खरीद रही है तो उनके लिए भी कुछ लें। इससे उन्हें भी समझ आएगा कि आप किसी तरह का अंतर नहीं करती हैं।
रोक-टोक भी है झगड़े का कारण
किसी सही बात के लिए सलाह देना एक अलग बात है लेकिन जरूरत से ज्यादा रोक-टोक सही नहीं है। इस वजह से अक्सर सास-बहू के बीच लड़ाई होती है। दोनों को एक दूसरे को अपने-अपने ढंग से जीवन जीने की आजादी देनी चाहिए।
अनुराधा शर्मा
(अनुराधा शर्मा दिल्ली स्थित नवयुग स्कूल में टीचर हैं और सालों से बच्चों को पढ़ा रही हैं। इस लेख में दिए गए विचार और टिप्स उनके हैं)
उम्मीद है आगे से आप इन टिप्स की मदद से बचत कर पाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों