जब भी बहुत खुशबूदार फूलों की बात होती है तो रजनीगंधा का नाम जरूर लिया जाता है। रजनीगंधा उन फूलों में से एक है जो बहुत ही ज्यादा खुशबूदार होते हैं और इनकी खुशबू इतनी ज्यादा होती है कि एक बार ये घर पर उगने लगें तो पूरा घर महकने लगता है। रजनीगंधा जिन्हें ट्यूबरोज (Tuberose) भी कहा जाता है वो आसानी से गमलों में उगाए जा सकते हैं।
किसी भी गार्डन के सबसे बेस्ट हिस्से में से एक वो होता है जहां से मनमोहक खुशबू आती है। रजनीगंधा आपके गार्डन में वही मनमोहक खुशबू लेकर आएगा और इसे बहुत ही खूबसूरत बना देगा।
कई लोग अपने घर में गुलाब, बेला, चंपा, चमेली, मोगरा जैसे फूल उगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीगंधा फूल उससे भी आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी मेंटेनेंस गुलाब से भी कम लगती है। रजनीगंधा को खुशकिस्मती का फूल माना जाता है और इसे कई शुभ कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे खुशबूदार फूलों के पौधे उगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।
रजनीगंधा एक ऐसा पौधा है जिसे परफ्यूम इंडस्ट्री में भी इस्तेमाल किया जाता है और इसके फूल रात में खिलते हैं। इसके 12 से भी अधिक वेरिएंट्स होते हैं और इसलिए आप अपने हिसाब से सही वेरिएंट चुन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों आपको बोगनवेलिया के पौधे में नहीं आ रहे फूल? जानें कारण
रजनीगंधा को उगाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप उसके बल्ब्स (Rajnigandha bulbs) किसी नर्सरी या फिर ऑनलाइन स्टोर से खरीद लें। इसे सीधे ही मिट्टी में गाड़ दें और आपका पौधा 8 दिनों के अंदर उगने लगेगा।
अब आप पूछेंगे कि ये बल्ब्स क्या होते हैं तो मैं आपको बता दूं कि लिली, रजनीगंधा और ऐसे ही ट्यूब वाले फूलों के पौधों की जड़ें इन्हीं बल्ब्स से बनती हैं। ये बहुत ही असरदार होते हैं और आपको इन्हें बहुत ज्यादा महंगी कीमत में खरीदने की भी जरूरत नहीं है। ये आराम से 100-250 रुपए तक की रेंज में आ जाएंगे। बस आपको इन्हें ऑर्डर करते समय ये ध्यान रखना है कि ये कौन सी वेराइटी है।
रजनीगंधा जैसे फूल का पौधा ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 4-5 घंटे की धूप पड़ती हो। यही तरीका है इस पौधे को बहुत ही अच्छा पोषण देने का। रजनीगंधा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे का तापमान बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसलिए इसे सर्दियों में न उगाएं। अगर बहुत ज्यादा बारिश वाली जगह पर रहते हैं तो इसे उगाने का सबसे अच्छा सीजन मार्च-अप्रैल होगा अगर आपके इलाके में ज्यादा बारिश नहीं होती तो जून-जुलाई तक भी ये लगाया जा सकता है, पर सबसे बेस्ट नतीजे मार्च-अप्रैल में ही होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम
इस पौधे को लगाने के लिए बहुत अच्छे से ड्रेन होने वाली न्यूट्रिशियस मिट्टी चाहिए। अगर आपके पास नॉर्मल गार्डन की मिट्टी है तो आप उसे 60% लें और बाकी 40% में कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत मिलाएं।
इन्हें लगभग 3-4 सेंटीमीटर का गड्ढा करके लगाएं और एक साथ आप दो-तीन बल्ब्स भी लगा सकते हैं। इन्हें 6 सेंटीमीटर के गैप से लगाएं ताकि इन्हें बढ़ने के लिए पूरी स्पेस मिले और न्यूट्रिशन भी भरपूर मिले।
इसे लगाने के बाद आप अच्छे से पानी डालें और इसे सेटल होने दें। एक बार अच्छे से पानी डालने के बाद आप इसमें एक दो दिन तक पानी न डालें ताकि मिट्टी अच्छे से सेटल हो जाए।
तो अब आप जान ही गए होंगे कि रजनीगंधा का फूल उगाना कितना आसान है और इसे किस तरह से कम मेंटेनेंस लगती है। आप इसे अपने घरों में जरूर लगाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।