herzindagi
how to grow patharchatta plant

किडनी स्टोन दूर करने वाला यह पौधा आप भी घर में ऐसे लगाएं

अगर आप भी गार्डनिंग करना पसंद करते हैं तो आज ही किडनी स्टोन की समस्या दूर करने वाला यह पौधा गार्डन में लगाएं।
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 15:35 IST

हमारे किचन गार्डन में ऐसे कई पौधे हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जैसे-तुलसी का पौधा, एलोवेरा का पौधा, पुदीना का पौधा आदि शामिल हैं। इन पौधों के पत्तों को कई बार डॉक्टर भी सेवन करने की सलाह देते हैं।

एक ऐसा ही औषधीय पौधा है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसके सेवन से किडनी स्टोन की समस्या दूर हो सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'पत्थरचट्टा' पौधे के बारे में।

इस लेख में हम आपको कुछ आसान गार्डन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से पत्थरचट्टा के पौधे को उगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

पत्थरचट्टा पौधा लगाने के लिए सामग्री

know how to grow patharchatta plant

  • बीज
  • खाद
  • मिट्टी
  • गमला (मिट्टी का)
  • पानी

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सही बीज का करें चुनाव

How To Grow Kalanchoe Pinnata

अगर आप गार्डन में पत्थरचट्टा (पथरचटा) का पौधा लगाना चाहते हैं तो फिर आपको सही बीज या सही पौधे का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। पत्थरचट्टा का पौधा या बीज आप नर्सरी से खरीद सकते हैं। नर्सरी में अच्छे से किस्म के पौधे आसानी से मिल जाते हैं।(बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे)

पत्थरचट्टा का पौधा लगाने से पहले करें ये काम

How To Grow Kalanchoe Pinnata in hindi

  • पत्थरचट्टा का पौधा लगाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत हैं। इसके लिए जिस मिट्टी को गमले में डालने वाले हैं उसे फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें।
  • अगले दिन मिट्टी में खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। खाद के रूप में आप जैविक खादकाही इस्तेमाल करें। केमिकल खाद में पौधे को नुकसान हो सकता है।
  • इसके बाद पौधे को गमले में बीचों-बीच डालकर एक हाथ से पकड़कर रखें और दूसरे हाथ से गमले में मिट्टी को डालकर अच्छे से बररार कर लें।
  • मिट्टी बराबर करने के बाद 1-2 मग पानी ज़रूर डालें।
  • नोट: खाद के रूप में आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पने घर को इन इंडोर प्लांट्स की मदद से बनाएं खूबसूरत, गर्मियों में भी खूब खिलेंगे

पौधा लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

know How To Grow Kalanchoe Pinnata

पौधा लगाने के बाद नियमित समय पर खाद, पानी और कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें। जब तक पत्थरचट्टा (पथरचटा) का पौधा 2-3 इंच बड़ा नहीं होता है तब तक तेज धूप में दूर रखें। लगभग एक महीने के बाद पौधे के पत्ते इस्तेमाल करने लायक हो जाते हैं। (रुद्राक्ष का पौधा घर पर कैसे उगाएं?)

नोट: पत्थरचट्टा के पत्तों को हेल्थ के लिए इस्तेमाल करने से पहले किसी डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shopify,thespruce.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।