पार्लर पाम, जिसे चमेदोरिया एलिगेंस भी कहा जाता है। यह एक पॉपुलर हाउस प्लांट है, जिसे अक्सर लोग अपने घर में लगाते हैं। यह एक एवरग्रीन प्लांट है, जो लो मेंटेनेंस में धीमी गति से बढ़ता है। यह पौधा आरेकेसिए परिवार से आता है और यह आमतौर पर 2-6 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है। नारियल के पत्ते की तरह इसके पत्ते लंबे आकार की तरह होते हैं और पौधे के बीच से इसके तने निकलते हैं। इसके खूबसूरत पत्ते इस पौधे का मुख्य आकर्षण है, इसलिए ज्यादातर लोग इसे अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं। यदि आप भी इस खूबसूरत पौधे को घर पर लगाना चाह रहे हैं, तो चलिए जान लेते हैं इसे लगाने के तरीके और देखभाल के बारे में।
पार्लर पाम लगाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
- प्लांट
- अच्छा क्वालिटी की पॉटिंग मिक्स
- ग्रो बैग या फिर पॉट
- गोबर खाद
पार्लर पाम लगाने के लिए पौधा आप नजदीक नर्सरी या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पौधे खरीदते वक्त ध्यान रखें कि पौधे की कंडीशन अच्छी हो और वह स्वस्थ हो।
पार्लर पाम लगाने के लिए इस तरह से करें गमला तैयार
पार्लर पाम लगाने और उसके अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक मिक्स तैयार करें। पॉटिंग के लिए मिट्टी, ऑर्गेनिक खाद और रेत लें। इसके अलावा इसमें कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद और कोकोपीट का उपयोग करें। इन सभी को अच्छे से मिक्स करें और ग्रो बैग या गमले में भरें।
इसे भी पढ़ें: तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
कैसे उगाएं पार्लर पाम
- पार्लर पाम उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का ग्रो बैग या गमला लें।
- अब तैयार पॉटिंग मिक्स को ग्रो बैगया गमले में डालें।
- मिक्स में पौधा लगाने के लिए जगह बनाएं और जड़ को अच्छे से मिट्टी में लगाकर ढक लें।
- पौधा लगाने के बाद जड़ में पानी डालें।
- अब इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां सुबह के वक्त अच्छा धूप आती होगी।
- आपका पौधा लग चुका है, इसे समय समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी डालते रहें और प्लांट प्रूनिंग करते रहें।
पार्लर पाम की देखभाल कैसे करें
आपने अपने घर पर पार्लर पाम लगा रखी है, तो उसकी देखभाल जरूरी है। सही केयरिंग से प्लांट अच्छे से ग्रो करेगा और खराब भी नहीं होगा।
पर्याप्त रौशनी दें
पार्लर पाम के पौधे को घर के अंदर लगाया जाता है, लेकिन इसे थोड़ी मात्रा में धूप चाहिए होती है। इसलिए आप इसे घर के अंदर भी ऐसी जगह रखें, जहां सुबह के वक्त धूप आती हो।
नियमित रूप से दें पानी
पार्लर पाम के पौधे को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। इसलिए पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए रोजाना पानी डालें, ताकी पौधा सूखे नहीं और अच्छे से ग्रो करे।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे
प्रूनिंग करते रहें
आपके पार्लर पाम के पौधे की समय समय पर प्रूनिंग करते रहें, ताकि पूराने डाल हटे और नई डाल आने के लिए स्पेस मिलती रहे। साथ ही सही आकार के लिए भी प्रूनिंग जरूरी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों