आजकल हर कोई ऑर्गेनिक सब्जियों को खाने में बहुत पसंद करते हैं, इसलिए बहुत से लोग घर पर ही ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने की कोशिश करते हैं। ऑर्गेनिक सब्जियां हेल्थ से लिए सही भी रहती है, लेकिन सर्दियों के मौसम में जैविक खेती द्वारा सब्जी को कैसे उगाई जाए इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है, खासकर जो लोग शहरों में अपने गार्डन में खेती करते हैं। अगर आप भी अपने गार्डन में ऑर्गेनिक खेती की माध्यम से सब्जियां उगाना चाहती हैं, तो इन आइडियाज की मदद से आप भी आसानी से जैविक सब्जियां उगा सकती हैं।
अगर आपको सर्दियों के मौसम में ऑर्गेनिक सब्जियों को खेतों में लगानी हैं, तो आप ठंड में उगाने वाली सब्जियों के पौधे ही गार्डनमें लगाएं। कई बार कई लोग ऐसी सब्जी गार्डन में लगा देते हैं, जो सर्दियों के मौसम नहीं होती है। इसलिए ठंड के मौसम में सब्जियों को ऑर्गेनिक रूप से उगाने के बारे में सोचे तो ये ज़रूर मालूम करने कि आपके द्वारा चुनी गई सब्जियां ठंड के मौसम में होती है या नहीं।
इसे भी पढ़ें:घर पर बिना मिट्टी के ऐसे उगाएं फ्रेश धनिया, ये है सबसे आसान तरीका, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत!
कई बार सब्जियों को अधिक ठंड से बचाने की भी ज़रूरत होती हैं। इसके लिए जब भी अधिक ठंड पड़े सब्जियों को किसी चीज से ढ़क दीजिए। ढकने के लिए आप प्लास्टिक या फिर पेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सर्द हवाओं के करण कई बार सब्जियां मर भी जाती है।
अगर आपको नहीं मालूम हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑर्गनिक खेती के लिए हमेशा प्राकृतिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है। रसायनिक कीटनाशक से सब्जियों के साथ-साथ खेतों की मिट्टी पर भी असर होती है, इसलिए आप जब भी ऑर्गेनिक सब्जी उगाने की कोशिश करें तो प्राकृतिक खाद का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा ही नहीं, रवीना टंडन भी रखती हैं अपने परिवार का इस तरह से ध्यान। देखें फोटोज और वीडियो
जैविक खेती करने का अहम् पहलू होता है कि समय-समय पर फसल को बदल कर लगाया जाएं। एक ही फसल को बार-बार लगाने से मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है, जिसके चलते सब्जियां ठीक से नहीं होती है। इसलिए आप जब अगले सीजन में सब्जी लगाए तो सब्जी को बदल कर खेत में ज़रूर लगाएं। इससे फसल और मिट्टी दोनों सही रहते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@media.architecturaldigest.com,hips.hearstapps.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।