मोगरे के पौधे में भर-भरकर आएंगे फूल, दिसंबर खत्म होने से पहले कर लें बस यह 1 जरूरी काम

Flowers in Mogra Plant: अगर आपके मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो दिसंबर खत्म होने से पहले आपको 1 जरूरी काम कर लेना चाहिए। इससे आपके पौधे में जनवरी तक ढेरों फूल आएंगे। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-20, 13:36 IST
how to grow more flowers in mogra plant with height pruning method in december

How To Grow More Flowers in Mogra Plant: मोगरे के फूल देखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतनी ही इसकी महक भी अच्छी होती है। इसकी अट्रैक्टिव खुशबू मंंत्रमुग्ध कर देती है। व्हाइट कलर के ये फूल आपके टेरेस गार्डन से लेकर बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। बदलते मौसम के साथ कुछ पौधों में फूल आना बंद हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में ये समस्या सबसे ज्यादा होती है।

अगर आपके मोगरे के पौधे ने भी सर्दियां शुरू होते ही फूलों की पैदावार देना बंद कर दिया है, तो आपको कुछ खास गार्डनिंग टिप्स को ट्राई करना चाहिए। अगर आप दिसंबर के महीने में ये ट्रिक्स फॉलो कर लेते हैं, तो आपको 15 जनवरी के बाद से आपको अच्छी फ्लावरिंग मिलनी शुरू हो जाएगी। इंटरनेट पर मोगरे का पौधे में फूल उगाने के खास टिप्स काफी वायरल हो रहे हैं। आइए जानें वायरल ट्रिक...

दिसंबर में करें ये काम

Do this work in December

मोगरा के पौधे की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए साल में एक बार उसकी हार्ड प्रूनिंग करना बहुत जरूरी होता है। इंटरनेट पर वायरल ट्रिक के मुताबिक, दिसंबर का महीना हार्ड प्रूनिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे जनवरी में आपके पौधे में फूलों की अच्छी पैदावार शुरू हो जाएगी। बता दें हार्ड प्रूनिंग का मतलब हल्के-फुलके पत्तों का छंटाई नहीं होता, बल्कि इस ट्रिक में पौधे की सारी ही पत्तियों को काट दिया जाता है। आपके प्लांट में एक भी पत्ती नहीं बचनी चाहिए।

हार्ड प्रूनिंग कैसे करें?

  • हार्ड प्रूनिंग करने के लिए सबसे पहले एक धारदार कटर की मदद से पौधे की सारी टहनियों और पत्तियों को कट कर दें। घबराएं नहीं, भले ही पौधा थोड़ा बेकार लगेगा, लेकिन 15 दिनों के भीतर उस पर फिर से खूबसूरत फूल और पत्ते नजर आने लगेंगे।
  • हार्ड प्रूनिंग करने के बाद, पौधे की गुड़ाई भी करें। गुड़ाई करके मिट्टी को अच्छे से धूप लगने दें।
  • गुड़ाई करके पौधे में गोबर, वार्म कॉम्‍पोस्‍ट, कोकोपीट और भुरभुरी मिट्टी मिला लें।
  • दिसंबर में हार्ड प्रूनिंग का प्रोसेस करने से जनवरी तक पौधा फूलों के लिए तैयार हो जाता है।
  • जनवरी आते-आते धूप अच्छी लगने लगेगी और पौधा फूलों से लद जाएगा।

पानी और धूप का भी रखें ख्याल

Take care of water and sunlight too

मोगरे के पौधे को पर्याप्‍त धूप और पानी की जरूरत होती है। मोगरा प्लांट को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की धूप दिखाना जरूरी है। पौधे को जितनी ज्यादा धूप मिलेगी, वो उतना ज्यादा ग्रोथ कर पाएगा। सर्दियों के मौसम में हमेशा पौधे की मिट्टी सूखने पर ही उसमें पानी डालें। ज्यादा पानी से पौधा सड़ भी सकता है।

यह भी देखें- माली के बताए इन 4 टिप्स से फूलों से लद जाएगा आपका मोगरे का पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP