घरों में अधिकतर गुलाब, मोगरा, गेंदा आदि उगाया जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप घर में वाटर प्लांट्स घर पर उगा नहीं सकती हैं। लोटस या फिर वाटर लिली जैसे प्लांट्स घर पर बाल्टी या टब में लगाए जा सकते हैं। हां, ऐसा हो सकता है कि आपने बहुत बड़े कमल या लिली की वैरायटी ले ली हो, ऐसे में छोटी जगह पर फूल उगना बहुत मुश्किल हो जाएगा। आपको इसके लिए थोड़ी छोटी वैरायटी का बीज या फिर ट्यूबर लेना होगा।
हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।
कमल के पौधे के लिए कैसे तैयार करें मिट्टी?
कमल का पौधा ग्रो करने के लिए कोई भी केमिकल फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आपको इसका पौधा लगाने के लिए बेहतर मिट्टी की जरूरत होती है। अगर आप कमल के पौधे के लिए मिट्टी बना रही हैं, तो आपको मिट्टी के साथ, थोड़ी सी रेत और वर्मी कम्पोस्ट मिलाया जा सकता है। हां, अगर कहीं से तालाब की चिकनी मिट्टी मिल रही है, तो यह बहुत ही उपयोगी होगी जिससे आपके कमल के पौधे में बहुत जल्दी फ्लावरिंग शुरू हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- माली के बताए इन 4 टिप्स से फूलों से लद जाएगा आपका मोगरे का पौधा
इसमें गोबर की खाद भी मिलाई जा सकती है। मिट्टी जितनी चिकनी होगी, कमल के पौधे के लिए उतना अच्छा होगा। आप इसमें किसी भी तरह का केमिकल फर्टिलाइजर ना इस्तेमाल करें क्योंकि केमिकल फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से पौधे के सूखने की गुंजाइश ज्यादा होती है।
किस तरह से घर में उगाया जा सकता है कमल का पौधा?
इसे दो तरीकों से उगाया जा सकता है। पहला ये कि आप बीज की मदद से कमल का पौधा उगाएं। इसे कमल गट्टे कहते हैं जो आपको किसी नॉर्मल किराना शॉप पर भी मिल जाएंगे। हालांकि, इन्हें उगाने का एक खास तरीका होता है। आपको पहले इन्हें पानी में डालकर देखना होगा कि ये उगने लायक भी हैं या नहीं। दरअसल, अगर पानी के ग्लास में डालते ही कमल के बीज नीचे बैठ जाते हैं, तो इन्हें उगाया जा सकता है, लेकिन अगर ये ऊपर तैरते रहते हैं, तो ये किसी काम के नहीं हैं।
दूसरा तरीका है नर्सरी से ट्यूबर लेकर आने का। अगर आपको घर में जल्दी पौधा उगाना है और फ्लावरिंग के लिए इंतजार नहीं करना है, तो ट्यूबर या कमल की जड़ को आप नर्सरी से खरीदें और उसे ही पानी में लगाएं। इससे 30-40 दिन के अंदर ही आपको एरियल लीव्स (पानी से ऊपर उठी हुई कमल की पत्तियां) मिल जाएंगी। कमल के पौधे में फ्लावरिंग तभी शुरू होती है जब एरियल लीव्स उसमें होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- माली ने बता दिया गुलाब का सीक्रेट, एक ट्रिक से आएंगे ढेर सारे फूल
कमल का पौधा बाल्टी में लगाने का प्रोसेस
- अगर आप बीज के जरिए पौधा लगा रही हैं, तो थोड़ा इंतजार करना होगा। आपको पहले इसका ऊपरी हिस्सा थोड़ा सा घिसना होगा। तब तक जब तक सफेद हिस्सा दिखने ना लगे। आप चाहें, तो ऊपरी खोल को हथौड़ी से तोड़ सकती हैं, लेकिन इससे बीज के डैमेज होने का खतरा है। इसके बाद आप इसे ग्लास में डाल दीजिए और ऊपर से पानी भर दीजिए। मेटल की जगह कांच का ग्लास अपनाएं।

- अब आप इसे दो-तीन दिन के लिए छोड़ दीजिए, हां आप इसका पानी बीच-बीच में बदल सकती हैं।
- इसके बाद आप देखेंगी कि कमल के बीज में से स्प्राउट निकल रहा है। बस इसे ही थोड़ा बड़ा होने देना है और लगभग हफ्ते या फिर दस दिन बाद आप इसे मिट्टी में प्लांट कर सकती हैं।

- अगर आप ट्यूबर को प्लांट कर रही हैं, तो सीधे उसे मिट्टी में ही लगाएं।
- जिस तरह से बताया गया है उस तरह से आप कमल के पौधे की मिट्टी तैयार कीजिए। मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर लीजिए और बाल्टी के नीचे सेट कर दीजिए।
- अब इसमें कमल के वही बीज या ट्यूबर लगाइए जिसे आपने पहले से तैयार किया है।
- ऊपरी हिस्से में थोड़ी सी रेत लगाइए ताकि जब आप ऊपर से पानी डालें तब बीज डिस्प्लेस ना हो जाए।
- अब ऊपर से बहुत हल्के हाथ से पानी भरिए। अभी बाल्टी को पूरा नहीं भरना है ऊपरी हिस्से में थोड़ी सी स्पेस रखनी है।
- थोड़े दिन में आप देखेंगी कि कमल के पौधे में और पत्तियां आने लगी हैं और बस आपको हर थोड़े दिन में पानी बदलने की जरूरत होगी।
- ध्यान रखें कि बाल्टी में कोई भी छेद ना हो जिससे पानी बहने की गुंजाइश ना हो।
मिट्टी जितनी पोशक होगी कमल का पौधा उतना ही बेहतर होगा। आप चाहें तो किसी अन्य गमले या प्लास्टिक के बर्तन में मिट्टी भरकर उसमें बीज लगाएं और फिर उसे बाल्टी भर पानी के अंदर रखें। इस तरीके से पौधे का पानी बदलना आपके लिए आसान होगा।
कमल के पौधे को धूप में रखने की कोशिश करें। हां, अगर बहुत ज्यादा धूप हो तो शुरुआत में थोड़ा बचाना पड़ेगा, लेकिन फिर भी सुबह और शाम की धूप तो पौधे को लगने दें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों