हिंदू धर्म में धतूरा का बहुत महत्व बताया गया है। धतूरे के फूल से लेकर पत्ते और फल शिव जी को बहुत प्रिय है। बहुत से लोग इसके पौधे को गमले और गार्डन में लगाते हैं, ताकि रोज इसके फूल और फल को शिवजी पर चढ़ा सकें। धतूरे के पौधे को आप बहुत आसानी से घर पर लगा सकते हैं। धतूरे का उपयोग पूजा के अलावा औषधी के लिए भी किया जाता है। यह एक झाड़ीनुमा और विषैला पौधा है, जो कि धतूरा, सोलैनेसी के परिवार से संबंधित है। धतूरा को धतूर, धोत्रा, धोधरा, कनक और धंतर्रा आदि नामों से जाना जाता है। धतूरे का फूल पर्पल, सफेद और पीले रंग के होते हैं। इसका पौधा मिट्टी की बेहतर गुणवत्ता के साथ 4-5 फिट तक बढ़ता है। आप इसके पौधे को बहुत आसानी से लगा सकते हैं।
कैसे लगाएं धतूरा का पौधा
- धतूरा के पौधे को आप बीज या नर्सरी में मिलने वाले छोटे पौधे की मदद से लगा सकते हैं। यदि आप बीज से पौधा लगा रहे हैं, तो किसी भी धतूरा के पौधे से पके हुए बीज को तोड़कर उसमें से बीज निकाल लें और साधारण बीज या पौधे लगाने की प्रोसेस से धतूरा लगा सकते हैं।
- धतूरा का पौधा लगाने के लिए आप किसी भी नर्सरी से पौधा ले आएं और उसे मिट्टी में ही रखें।
- पौधा लगाने के पहले मिट्टी को अच्छे से तोड़ लें और उसमें गोबर खाद मिला लें।
- अब खाद वाली मिट्टी को गमले में भरें और पौधा लगाकर एक मग पानी डाल दें।
- रोजाना एक से आधा मग पानी डालें और अच्छी धूप मिलने वाली जगह पर इस पौधे को रखें।
इस तरह से बीज से लगाएं धतूरे का पौधा
- बहुत से लोगों को नर्सरी में पौधा नहीं मिल पाता है ऐसे में आप परेशान न हो। आप बीज से भी पौधा लगा सकते हैं। बीज से पौधा लगाने के लिए पहले आप बाजार से अच्छी क्वालिटी का बीज खरीदें।
- बाजार के बजाए किसी भी धतूरे के पौधे में लगे पके हुए फल से भी होममेड बीज तैयार कर सकते हैं।
- बीज को धूप में सुखाएं, धूप में बीज रखने के बाद रात भर के लिए बीज को पानी में भिगोकर रखें।
- बीज लगाने के लिए मिट्टी को अच्छे से बारीक तोड़ लें और बुरादा बना लें।
- अब मिट्टी में बीज डालकर मिट्टी ढक दें।
- मिट्टी में पानी ज्यादा मात्रा में न डालें नहीं तो बीज सड़ सकते हैं।
- रोजाना पानी के छींटे डालें, 15-20 दिनों में बीज से छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।
- पौधे धीरे-धीरे बढ़ जाएंगे और 2-3 महीने में धतूरा के फूल भी खिलने लगेंगे।
- धतूरा के पौधे को खास देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों