धतूरे के फूल का ज्योतिष में महत्व जानें

भगवान शिव को अति प्रिय हैं धतूरे के फूल आप भी जानें ज्‍योतिष शास्‍त्र इन फूलों के बारे में कया कहता है। 

datura uses tips

हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवता हैं और हर किसी को अलग-अलग चीजें प्रिय हैं। उनमें से कुछ फूल भी हैं जो देवी-देवताओं को अति प्रिय है और पुराणों में उनका जिक्र भी मिलता है। इन फूलों का अपना अलग-अलग ज्योतिष महत्व भी है। इन फूलों में बहुत से नाम आते हैं और इनमें से एक है धतूरे का फूल।

जी हां, हम उसी धतूरे की बात कर रहे हैं, दो देवों के देव महादेव को अति प्रिय है। इस फल को यदि आप महादेव को अर्पित नहीं करती हैं, तो वह आपकी पूजा को भी स्वीकार नहीं करते हैं। इस फल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जंगली होने के साथ-साथ यह कहीं भी उग आता है और यह जहरीले होते हैं, इसलिए इन्‍हें प्रसाद के तौर पर ग्रहण नहीं किया जा सकता है मगर इनके फूलों को बहुत अधिक महत्व है।

आज हम आपको धतूरे के फूलों का ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए महत्व के बारे में बताएंगे।

astrological significance of dhature ka phool

कैसा होता है धतूरे का फूल?

धतूरे का फूल अमूमन सफेद रंग का होता है। आपको बता दें कि यह रंग भगवान शिव को अति प्रिय है और इस फूल में किसी भी प्रकार की खुशबू नहीं होती है। यह फूल कभी-कभी हल्‍के बैंगनी या फिर पीले रंग का भी होता है। यह बहुत जल्‍दी मुरझा जाता है इसलिए इसे तोड़कर तुरंत ही चढ़ा देना अच्‍छा होता है।

क्‍यों है भगवान शिव को धतूरा और धतूरे का फूल इतना प्रिय?

दरअसल, समुद्र मंथन के समय जब समुद्र की गहराइयों से हलाहल से भरा कलश निकला तब सब ने यही सोचा कि इसे कौन ग्रहण करेगा। ऐसे में भगवान शिव ने इसे ग्रहण किया और अपने कंठ में रख लिया। तब से धतूरे को इस हलाहल के प्रतिकात्‍मक स्‍वरूप भगवान शिव को चढ़ाया जाता है और इसका फूल भी इसी लिए उन्‍हें इतना अधिक प्रिय है। धतूरे को आप प्रसाद के रूप में ग्रहण नहीं कर सकते हैं, मगर इसके फूल को आप अपने पास प्रसाद के तौर पर जरूर रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Tulsi Plant Signs: घर में आने वाली परेशानियों का संकेत दे सकता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे

significance of dhature ka phool

धतूरे के फूल का क्‍या करें?

  • धतूरे के फूल को आप अपने कॉपी किताबों के बीच में रख सकती हैं। जब यह सूख जाए तब भी आप इसे अपने पास रखे रह सकती हैं। इससे आपके अंदर ज्ञान वृद्धि होगी।
  • धतूरे के फूल को आप अपनी पैसों की तिजोरी के अंदर रख सकती हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी।
  • अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो आपको धतूरे के फूल को तकिया के नीचे रख कर सोना चाहिए। ऐसा करने भय दूर होता है।
  • आपको पुराने धतूरे के फूल को फेंकने के स्‍थान पर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP