देवी-देवताओं को चढ़ने वाले कुछ फूल बेहद शुभ होते हैं। इन्हें अपने पास रखने भर से आर्थिकल संकट दूर हो जाता है।
धतूरे का फूल
भगवान शिव को यह फूल अति प्रिय है। यह एक जंगली फूल है और इसका फल बहुत ही जहरीला होता है। आप धतूरे के फूल को यदि आपने पर्स में रखती हैं, तो भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है।
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल देवी लक्ष्मी को अति प्रिय है। देवी लक्ष्मी को चढ़ा गुड़हल का फूल यदि आप अपनी तिजोरी में रखती हैं, तो धन में बरकत होगी।
पारीजात का फूल
पारीजात का पेड़ स्वर्ग से पृथ्वी लाया गया था। यह पेड़ देव राज इंद्र के बगीचे में लगा हुआ था। इस पेड़ में लगे सफेद फूल भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं और इन्हें आप यदि अपने पास रखती हैं, तो आपको कभी धन की हानि नहीं होगी।
कमल का फूल
कमल के फूल में देवी लक्ष्मी का वास होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का आगमन हो तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर हमेशा कमल के फूल को एक जल के पात्र में रखना चाहिए।
गुलाब का फूल
गुलाब का फूल भी देवी देवताओं को अति प्रिय है। वैसे यदि आप नियमित देवी दुर्गा को गुलाब का फूल अर्पित करती हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं फिर चाहे वह आर्थिक स्थिति को लेकर ही क्यों न हो।
गेंदे का फूल
गेंदे का फूल भगवान श्री गणेश जी को अतिप्रिय है। यह फूल उन्हें अर्पित करने के बाद आप इन्हें अपनी तिजोरी में लाल कपड़े में बांध कर रखें। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।
तेसू का फूल
यह लाल रंग का फूल होता है और इसे भगवान जगन्नाथ को अर्पित किया जाता है। यह फूल मुश्किल से ही प्राप्त होता है और एक ही फूल को आप 15 दिनों तक भगवान को अर्पित कर सकती हैं। इस फूल को आप जब भगवान के चरणों से हटाएं तो अपने पर्स में किसी कपड़े में बांध कर रख लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com