घर की बालकनी या छत पर हरे-भरे पत्तों और फूलों वाले पौधों के साथ औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे लगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है। आजकल लोग अपने गार्डन में एलोवेरा से लेकर तरह-तरह के फायदे पहुंचाने वाले पौधे लगा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई नया औषधीय गुणों वाला पौधा अपने बालकनी या छत के गार्डन में लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो भृंगराज भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जी हां, आयुर्वेद में भृंगराज को औषधि माना गया है, इसके अनेकों फायदे होते हैं। भृंगराज का खासतौर पर इस्तेमाल बालों को सेहतमंद और काला-घना बनाने के लिए होता है।
भृंगराज का पौधा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन, साथ ही यह सालभर हरा-भरा रहता है और आपके गार्डन की शान में चार-चांद लगा सकता है। अगर आप भी घर के गार्डन में भृंगराज का पौधा लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से यह मैजिकल प्लांट गमले में लगा सकते हैं।
इस तरह गमले में लगाएं भृंगराज का पौधा
सही मौसम का चुनाव
भृंगराज का पौधा लगाने के लिए बसंत और गर्मी की शुरुआत का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा गर्मी में पौधा ग्रो नहीं कर पाता है और इसके नाजुक पत्ते जल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाली के साथ सुख-समृद्धि लाता है वैजयंती का पौधा, एक्सपर्ट की इन ट्रिक्स से घर में उगा सकती हैं आप
अच्छी क्वालिटी की बीज
आप नर्सरी से भी भृंगराज का पौधा लाकर घर की बालकनी में लगा सकते हैं। लेकिन, अगर आप खुद से पौधा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की बीज लेकर आएं।
मिट्टी करें तैयार
कोई भी पौधा लगाने के लिए आपको अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करनी चाहिए। मिट्टी तैयार करने से पहले गमला लें और उसमें ड्रेनेज के लिए नीचे की तरफ छेद बनाएं। गमले को आधा मिट्टी, एक चौथाई रेत और एक चौथाई ही नेचुरल खाद डालें। अब तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद गमला बीज लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बीज लगाएं
मिट्टी में भृंगराज के बीज ज्यादा गहराई में न लगाएं। बीज लगाने से पहले मिट्टी को आधी उंगली की गहराई पर खोद लें। इसके बाद बीज डालें और फिर मिट्टी से उन्हें कवर कर दें। ध्यान रहे कि मिट्टी को ज्यादा दबाना नहीं है। अब हाथ से थोड़ा-सा पानी मिट्टी पर छिड़क दें।
पानी और रोशनी का ध्यान रखें
भृंगराज के पौधे को ग्रो करने के लिए गीली मिट्टी की जरूरत होती है। ऐसे में जब भी आप पौधे में पानी डालें, तो मिट्टी कितनी गीली है यह जरूर चेक कर लें। क्योंकि, कई बार ज्यादा पानी की वजह से भी पौधा ग्रो नहीं कर पाता है। इसके अलावा पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप आती हो। बीज लगाने के बाद शुरुआती दिनों में पौधे को छांव में न रखें, क्योंकि पौधे की ग्रोथ के लिए सूरज की रौशनी जरूरी मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें: मोगरे के फूलों से लद सकता है पौधा, बस जड़ में डालें केले के छिलके के साथ इस चीज का घोल
आमतौर पर बीज से पौधा 7 से 14 दिनों में निकल आता है। वहीं, एक बार जब आपका पौधा 4 से 6 इंच का हो जाए, तो आप इसे बेहतर ग्रोथ के लिए बड़े गमले में भी लगा सकते हैं। लेकिन, जब भी पौधा एक गमले से दूसरे गमले में ट्रांसफर करें, तब उसकी जड़ें खराब न हो जाएं इस बात का पूरा ध्यान रखें।
खाद डालें
किसी भी पौधे को ग्रोथ के लिए धूप और पानी के साथ पोषण की भी जरूरत होती है। ऐसे में भृंगराज के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उसमें 15 से 20 दिनों में नेचुरल फर्टिलाइजर का डालना फायदेमंद हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Amazon and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों