Baghnakhi Plant Care:गार्डनिंग का शौक रखने वाले अपने घर की बालकनी और छत पर तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। फूल और फल वाले पौधे लगाना तो बहुत ही आम है, लेकिन कुछ लोग घर की बालकनी और छत पर आयुर्वेदिक प्लांट्स भी लगाते हैं। जी हां, आयुर्वेद में ऐसे कई पौधे हैं, जिनका सही इस्तेमाल करने से हेल्थ की समस्याओं में मदद मिल सकती है। आज हम भी एक ऐसे ही पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं जो दर्द और सूजन जैसी समस्याओं में मदद कर सकता है। इस पौधे का नाम है बाघनखी। यह बारिश के मौसम में उगने वाला पौधा है, जिसे कुछ लोग काला बिछुआ, बघनखी और बाघनख के नाम से भी जानते हैं।
बाघनखी पौधे को अंग्रेजी में डेविल्स क्लॉ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसपर लगने वाले फल पंजों की तरह होता है। वहीं, इसका साइंटफिक नाम मार्टिनिया एनुआ है। वैज्ञानिक रिसर्च में इस पौधे को सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद माना गया है।
नेशनल स्कूल ऑफ लाइब्रेरी ने 2022 में पब्लिश एक रिसर्च में दावा किया था कि बाघनखी यानी डेविल्स क्लॉ पौधे में एंटी इन्फालमेंट्री गुण मौजूद होते हैं, जो दर्द और सूजन में राहत दे सकते हैं। हालांकि, यहां हम बाघनकी या डेविल्स क्लॉ के फायदों के बारे में नहीं, बल्कि इसे घर में किस तरह से उगाया जा सकता है इस बारे में बात करने जा रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर बाघनखी या डेविल्स क्लॉ का पौधा घर में किस तरह और किस मौसम में लगाया जा सकता है।
किस मौसम में लगा सकते हैं बाघनखी का पौधा?
बाघनखी का पौधा बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ग्रो करता है। ऐसे में अगर आप बीज से पौधा लगा रहे हैं, तो मई के आखिरी या जून के शुरुआत में यह लगा सकते हैं। वहीं, अगर आप नर्सरी से पौधा ला रहे हैं, तो बारिश के मौसम में बाघनखी का पौधा सबसे तेज ग्रो करता है। वहीं, सर्दी आते-आते इसके फल सूख जाते हैं और पत्ते भी झड़ने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: पत्तियों के रंग से लेकर जड़ों की हालत तक, ये 7 इशारे बताते हैं पौधों की परेशानी...न करें नजरअंदाज
गमले में किस तरह लगा सकते हैं बाघनखी का पौधा?
गमला चुनें
बाघनखी का पौधा लगाने के लिए कम से कम 12 से 14 इंच गहरा गमला लें। दरअसल, बाघनखी की पौधे की जड़ें काफी ज्यादा फैलती हैं, ऐसे में गहराई वाला गमला लेना ही फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर आप मिट्टी का गमला लेंगे तो इससे पानी की निकासी अच्छी हो सकती है।
मिट्टी तैयार करें
कोई भी पौधा लगाने से पहले मिट्टी तैयार करना जरूरी होता है। पौधा लगाने से पहले मिट्टी में 40 परसेंट गार्डनिंग सॉयल यानी बागवानी मिट्टी, 30 परसेंट गोबर की खाद और 30 परसेंट रेत या कोकोपिट मिलाएं। इस मिक्सचर की मदद से मिट्टी में नमी बनी रहती है और पौधा भी तेजी से ग्रो कर पाता है।
पौधा लगाएं
बाघनखी का पौधा बीज से भी लगाया जा सकता है और इसे कटिंग से भी तैयार किया जा सकता है। अगर आप कटिंग से पौधा लगा रहे हैं, तो इसके लिए 6 से 8 इंच लंबी डंडी काटें और उसे हल्की नमी वाली मिट्टी में लगा दें। साथ ही रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें, जब तक उसकी जड़े न निकल आएं। जड़े निकलने में 2 से 3 हफ्तों का समय लग सकता है।
धूप और पानी
बाघनखी के पौधे को हल्की और सुबह की धूप ज्यादा पसंद है। ऐसे में जब तेज धूप का समय हो तो पौधे को छांव में रख देना चाहिए। वहीं, पौधे की मिट्टी को ज्यादा सूखा या गीला न रखें। ऐसे में जब भी पौधे को पानी दें तो पहले उंगली से मिट्टी को चेक कर लें।
इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे
फर्टिलाइजर और देखभाल
बाघनखी के पौधे में अन्य पौधों की तरह 15 से 20 दिन में नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर पौधे में पीले या मुरझाए पत्ते नजर आएं, तो उन्हें समय-समय पर निकालते रहें। इसके अलावा कीट-कीड़ों से बचाने के लिए पौधे में नीम की पत्तियों का पानी या तेल डाला जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Amazon.co
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों