बड़े पौधों से ऐसे तैयार करें बेबी प्लांट, त्योहार पर दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट करने के आएगा काम

होममेड या बाजार में मिलने वाले सामान को उपहार में देने के बजाय आप त्योहार के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार वालों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में बेबी प्लांट दे सकती हैं। आप इन्हें अपने बगीचे में लगे मदर प्लांट पौधे से तैयार कर सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे
how to grow baby plant

आज के समय अधिकतर लोग जन्मदिन हो या कोई त्यौहार इस मौके पर लोगों को बाजार में मिलने वाले सामान के बजाय प्लांट खरीदकर देना पसंद करते हैं। बाकी उपहारों के अपेक्षा इन्हें चुनना काफी आसान होता है और यह पर्यावरण को भी सुरक्षित करता है। दिवाली के मौके पर अगर आप अपने खास दोस्तों और परिवार वालों को उपहार में अपने बगीचे में लगे पौधे से तैयार बेबी प्लांट दे सकती हैं। जी हां, बेबी प्लांट। इसके लिए आपको केवल बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी। अगर आप भी बेबी प्लांट को घर पर तैयार करना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें मदर प्लांट से बेबी प्लांट-

कैसे तैयार करें बेबी प्लांट्स?

पौधा यह न सिर्फ एक उपहार है बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और देखभाल का संदेश भी देता है। आप बिना पैसे खर्च किए बड़े पौधों से छोटे पौधे तैयार कर अपने प्रियजनों को गिफ्ट कर सकती हैं।

How to grow baby plants with mother plant indoors

बड़े पौधे का करें चुनाव

  • बेबी प्लांट बनाने के लिए पहला और अहम काम एक स्वस्थ और मजबूत बड़ा पौधा चुनें, जिससे आप बेबी प्लांट तैयार करना चाहती हैं।
  • इसके बाद तेज और साफ चाकू या कैंची से तने का एक हिस्सा काट लें।
  • ध्यान रखें कटिंग में कम से कम 2-3 पत्तियां होनी चाहिए। साथ ही कट को तिरछा काटें ताकि पानी आसानी से अवशोषित हो सके।

इसे भी पढ़ें-गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

ऐसे तैयार करें कटिंग

Plants that grow babies

  • ऊपर बताए गए प्रोसेस को करने के बाद कटिंग के निचले हिस्से से सभी पत्तियों को हटा दें।
  • अब कटिंग को रूटिंग हार्मोन में डुबाएं। हालांकि यह ऑप्शन है।

कटिंग से ऐसे तैयार करे बेबी प्लांट

  • अगला प्रोसेस कटिंग से बेबी प्लांट बनाना है। इसके लिए एक गमला चुनें और उसमें अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरें।
  • इसके बाद मिट्टी को हल्का गीला करें।
  • अब कटिंग को मिट्टी में लगाएं।
  • गमले को इनडायरेक्ट धूप में रखें।

इस तरह से करें कटिंग प्लांट की देखभाल

  • कटिंग को लगाने के बाद मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन गीला नहीं करें।
  • नियमित रूप से पौधे पर पेस्टिसाइड और नॉर्मल पानी से स्प्रे करें।
  • ऐसा करने से कुछ हफ्तों में कटिंग से जड़ें निकलने लगेंगी।

किन पौधों से जल्दी तैयार कर सकते हैं बेबी प्लांट

How to grow baby plants with mother plant at home

अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि किस पौधे से बेबी प्लांट जल्दी तैयार कर सकते हैं, तो बता दे कि आप तुलसी, मनी प्लांट, अश्वगंधा, नौ-बजिया और इनडोर प्लांट इत्यादि हैं।

इसे भी पढ़ें-अक्टूबर जाने से पहले फ्लावर प्लांट में डालें इन चार चीजों का घोल, त्योहार पर मिलेंगे ढेर सारे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP