घर से आ रही है पेंट की बदबू को दूर करने के लिए लें इन टिप्स की मदद

 घर पर पेंट कराने के बाद भी बहुत दिनों तक पेंट की बदबू आती रहती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप पेंट की बदबू को गायब कर पाएंगे।   

 
tips to get rid of paint smell

How to Get Rid of Paint Smell: घर की पूरी लुक को शानदार बनाने के लिए जरूरी है कि हम समय-समय पर पेंट कराते रहें। खराब पेंट पूरे घर को खराब दिखाता है। आप भी अक्सर घर में पेंट करवाते होंगे। पेंट कराने के बाद घर से आने वाली बदबू कुछ ऐसा है जिससे लोग बहुत परेशान रहते हैं। पेंट की बदबू से कुछ लोगों के सिर में दर्द भी शुरू हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप पेंट के बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

बेकिंग सोडा

get rid of paint

खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई तक में मदद करना वाला बेकिंड सोडा बहुत कमाल की चीज है। इसकी मदद से आप कमरे की बदबू को भी गायब कर सकते हैं। दरअसल बेकिंड सोडा आसपास की बदबू को अवशोषित कर लेता है। ऐसे में आपको बस बेकिंड सोडा को किसी प्लेट में डालकर कमरे में रखना है और कमरे को बंद कर दें। ऐसा करने से कुछ घंटों के बाद पेंट की बदबू काफी कम हो जाएगी।

वेंटिलेशन का ध्यान रखें

पेंट में से बहुत स्ट्रांग बदबू आती है। अगर आप घर में पेंट कराकर सारे दरवाजे और खिड़की बंद कर देंगे तो इससे बदबू ज्यादा दिन तक घर में रहेगी। सही तरीका है कि आप घर में हवा को आने दें और खिड़की-दरवाजों को जितना हो सके खोल कर रखें।

प्याज की लें मदद

paint hacks

प्याज में भी एक ऐसा केमिकल होता है जो पेंट की गंध से छुटकारा दिला सकता है। आपको बस एक प्याज को आधा काटकर उसे घर में रख देना है। कुछ देर के लिए घर से प्याज की बदबू आएगी लेकिन, कुछ समय में पेंट और प्याज दोनों की बदबू गायब हो जाएगी।

एयर फ्रेशनर की लें मदद

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप एयर फ्रेशनर को भी पेंट की बदबू भगाने के लिए यूज कर सकते हैं। एयर फ्रेशनर की सुगंध पेंट की बदबू को दबा देगी जिससे आपका घर महक उठेगा।

इसे भी पढ़ेंःघर में कलर करवाने के बाद बच गया है पेंट, तो ऐसे करें इसे इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP