Monsoon Special: सीलन के कारण दीवारों पर लगी काई चुटकियों में करें साफ

मानसून में फर्श और दीवारों में नमी के कारण काई जमने लगती है। उसे कैसे हटा सकते हैं, चलिए इस आर्टिकल में जानें। 

how to get rid of moss from walls

मानसून में आपको किन-किन चीजों से परेशानी होती है, यह सोचने बैठें तो आपमें से कई लोग अपनी-अपनी लिस्ट निकाल लें। ऐसे में इस दौरान काई भी एक बड़ी समस्या है। यह मानसून में ज्यादा इसलिए दिखाई देती है क्योंकि जगह-जगह पानी का जमाव होने लगता है। इसी के कारण दीवारों, फर्श, सीढ़ियों आदि पर चिकनाई होती है जिसकी वजह से काई होने लगती है। अगर आप ऐसे क्षेत्रों की नियमित रूप से सफाई करते रहेंगे तो उन पर काई नहीं जमेगी।

मानसून में चूंकि दीवारों में नमी और सीलन ज्यादा रहती है, इसलिए वहां काई जम ही जाती है। क्या आपके घर की किसी दीवार पर भी इसी वजह से गंदी और भद्दी दिखती है? क्या आप भी इसे साफ करने की जुगत में रहते हैं? चलिए आज आपको बताएं कि आपकी दीवारों को साफ करने वाली यह काई आप घरेलू नुस्खों से भी साफ कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वही तरीके बताने जा रहे हैं।

अमोनिया से करें दीवारें साफ

ammonia to clean moss from walls

बड़ी जगहों की साफ-सफाई के लिए अक्सर अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है जो आपके फर्श, सीढ़ियों और दीवारों को एकदम से चमका सकता है। हालांकि अमोनिया की गंध बहुत तेज होती है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के बाद अपने घर को वेंटिलेटेड रखें, ताकि हवा पास होने से इसकी गंध भी दूर हो जाए। इसे आपको कैसे इस्तेमाल करना है, आइए बताएं-

सामग्री-

  • 1 बाल्टी गुनगुना पानी
  • 2 कप अमोनिया
  • दीवारें रगड़ने वाला ब्रश

क्या करें-

  • सबसे पहले अपनी काई लगी दीवारों को ब्रश से थोड़ा-थोड़ा रगड़ लें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी वाली बाल्टी में आप अमोनिया मिला लें।
  • इसे दीवारों पर डालें और कुछ देर रहने दें। फिर एक बार ब्रश से रगड़ें और दीवारों को साफ कर लें।
  • आपकी गंदी दीवारें एकदम चमकने लगेंगी।

सिरका और बेकिंग सोडा से करें दीवारें साफ

white vinegar and baking soda for cleaning walls

घर की सफाई में सफेद सिरका और बेकिंग सोडा इस्तेमाल होने वाला सबसे बड़ा घटक है। यह दोनों ही आपके पूरे घर की सफाई करने के लिए काफी हैं और सबसे बड़ी बात कि यह एक किफायती सॉल्यूशन है। इन दोनों चीजों को आप काई हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करेंगे, आइए जानते हैं-

सामग्री-

  • आधी बाल्टी पानी
  • 2-3 कप सफेद सिरका
  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • रगड़ने वाला ब्रश

क्या करें-

  • सबसे पहले अपनी दीवारों को गीला करें और उसमें बेकिंग सोडा का छिड़काव ऐसे करें कि दीवारों में अच्छी तरह से यह लग जाए।
  • आप इसका पेस्ट बनाकर भी काई वाली जगह पर लगा सकते हैं। इसके बाद दीवारों पर इसे लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाल्टी में सफेद सिरका डालकर मिला लें और दीवारों में पानी डालें और स्क्रब करके साफ कर लें।

रबिंग अल्कोहल से करें दीवारें साफ

आप रबिंग अल्कोहल की मदद से भी काई को साफ कर सकते हैं। इसे दीवारों, सीढ़ियों और छत पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लीच और अल्कोहल दोनों चीजें घर की साफ-सफाई के लिए अच्छी हैं, लेकिन अगर आपके पास ब्लीच नहीं है तो आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री-

  • रबिंग अल्कोहल
  • स्प्रे बोतल
  • स्क्रबर

क्या करें-

  • जहां भी दीवारों में काई लगी है, उन्हें हल्के हाथों से स्क्रब कर लें।
  • इसके बाद स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल भर लें और फिर इसे दीवार पर अच्छी तरह स्प्रे करें।
  • दीवारें जब रबिंग अल्कोहल से गीली हो जाएं तो स्क्रबर से उसे स्क्रब करके पोंछ लें।
  • आपकी दीवारों से काई कम होने लगेगी और नियमित उपयोग से धीरे-धीरे काई हट जाएगी।

इन तरीकों को आजमाकर आप भी अपनी दीवारों को साफ कर सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि जब भी पानी कहीं जमा होने लगे तो उसे तुरंत साफ कर लें। दीवारों की सीलन के लिए जल्द से जल्द कोई हल निकालें।

हमें उम्मीद है कि इस तरह आपका घर हमेशा साफ और चमकदार रहेगा। अगर आप घर की सफाई के लिए कोई और नुस्खा आजमा रहे हैं, तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर लेख पसंद आया तो उसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी सफाई वाले लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : Cleanwaterpartners,Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP