How to remove lizards from home permanently:घर पर जब बिन बुलाए मेहमान आ जाते हैं, तो वह किसी को पसंद नहीं आते हैं। छिपकलियां भी किसी बिन बुलाए मेहमान से कम नहीं हैं। इन्हें देखकर घिन तो आती ही है, साथ ही यह जहरीली भी होती हैं। अगर गलती से भी छिपकली खाने के सामान से गुजर जाए या उसमें गिर जाए तो यह सेहत को हानि पहुंचा सकती है। लेकिन, छिपकलियां तब सबसे ज्यादा आंखों को चुभने लगती हैं, जब वह दीवार छोड़कर जमीन पर घूमना शुरू कर देती हैं।
अगर आपके भी घर में छिपकलियों ने दीवार छोड़कर जमीन पर घूमना शुरू कर दिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम इन अनचाहे मेहमानों को घर से भगाने के लिए 3 तरह के स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छिपकलियों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। कमाल की बात यह है कि यह सभी स्प्रे घर और किचन में मौजूद चीजों से तैयार किए जा सकते हैं। यह स्प्रे न केमिकल से भरपूर हैं और न ही जेब पर भारी पड़ते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन चीजों की मदद से छिपकली भगाने वाले स्प्रे तैयार किए जा सकते हैं।
छिपकलियों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं?
छिपकलियों से छुटकारा पाने में काली मिर्च, लहसुन, पुदीने की पत्तियां जैसी किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें हमारी मदद कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि छिपकली को भगाने वाला पहला स्प्रे कैसे तैयार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: रजाई-गद्दे में खटमल ने बना लिया है अपना घर, मसालेदानी में मौजूद यह चीज कर सकती है मदद
पहला स्प्रे
छिपकली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पहला स्प्रे आप काली मिर्च और लहसुन की मदद से बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर, 5 से 6 कली लहसुन, एक स्प्रे बोतल और एक लीटर पानी की जरूरत होगी।
स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को पीस लें। अब पानी लें और उसमें पीसा हुआ लहसुन और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इस पानी को रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह पानी को स्प्रे बोतल में डालें और घर के कोने-कोने में स्प्रे कर दें। यह एक नेचुरल स्प्रे है, जो छिपकलियों की समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकता है।
दूसरा स्प्रे
छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में पुदीने की पत्तियां, लौंग और दालचीनी की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आपको 8 से 10 पुदीने की पत्तियां, 5 से 6 लौंग और 2 चम्मच दालचीनी पाउडर की जरूरत होगी।
अब स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी लें और उसमें दालचीनी पाउडर और लौंग और पुदीने की पत्तियां भी पीसकर डाल दें। पानी को 5 से 6 घंटों के लिए ढककर रख दें। ऐसा करने से सभी चीजें अच्छी तरह से पानी में घुल जाएंगी। इसके बाद पानी को स्प्रे बोतल में डाल दें और उन कोनों में छिड़कें जहां छिपकलियां ज्यादा देखने को मिलती हैं।
तीसरा स्प्रे
छिपकलियों की समस्या कम करने में प्याज और तेजपत्ता की मदद भी ले सकती हैं। स्प्रे बनाने के लिए एक बड़ा प्याज, 3 से 4 तेजपत्ते और एक लीटर पानी की जरूरत होगी। इसके बाद छिपकलियों को भगाने वाला स्प्रे बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: मौसम बदलते ही मच्छरों ने मचा दिया है आतंक? नीम की पत्तियों के साथ इस चीज का करें इस्तेमाल...मिल सकता है छुटकारा
अब सबसे पहले प्याज को कद्दूकस की मदद से घिस लें। वहीं, तेजपत्तों को भी अच्छी तरह से पीस लें। प्याज और तेजपत्ते को पानी में डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। जब पानी में प्याज और तेजपत्ते की तेज महक आने लगे तब इसे स्प्रे बोतल में डाल लें। इसके बाद छिपकलियों के अड्डों पर स्प्रे कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों