घर के आंगन में दिख रहे हैं कनखजूरे , भगाने के लिए अपनाएं ये रामबाण तरीका

घर में कनखजूरा आने से यह डर बना रहता है कि कहीं ये काट लें। ऐसे में आप इन्हें दूर रखने के लिए किचन में मसाले के डिब्बे में रखे तेज पत्ता का उपयोग कर सकती हैं।

 
how to get rid of kankhajura

मानसून शुरू होते ही कीड़े-मकोड़े बाहर से हटकर घर के अंदर आने लगते हैं, जिसकी वजह इनके काटने का खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में अधिक नमी के कारण किचन के सिंक, बाथरूम की नालियां, बगीचा और सीलन भरी दीवार, आंगन के किनारे इत्यादि यह सभी स्थान बरसाती कीड़ों को घर के अंदर आने देता है। खासतौर से कनखजूरे इन्हीं जगहों से कमरे में प्रवेश करते हैं। यह कीड़ा न सिर्फ देखने में डरावना लगता है बल्कि इसके काटने पर व्यक्ति को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आज आपको कुछ ऐसे रामबाण तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें घर से कोसों दूर रख सकती हैं। घर में

इन जगहों में अक्सर देखने को मिलते हैं कनखजूरा

remedies to get rid of centipedes

कनखजूरा अक्सर दीवारों के किनारे, नालियों, आंगन के फर्श के किनारे, बाथरूम और तहखाने जैसी जगहों में छिपे हुए मिलते हैं। खासतौर से उन जगहों पर जहां पर नमी और अंधेरा होता है।

लहसुन का करें उपयोग

सब्जी की डलिया में रखे लहसुन कनखजूरा को दूर करने का अच्छा उपाय है। लहसुन एक प्राकृतिक कीट विकर्षक है जो कनखजूरों को दूर रखने में मदद कर सकता है। आप लहसुन की कलियों को कुचलकर उन जगहों पर रख सकते हैं जहां कनखजूरे समस्या हैं।

सिरका का ऐसे करें उपयोग

सिरका एक और प्राकृतिक कीट विकर्षक है जो कनखजूरे को दूर रखने में मदद कर सकता है। आप एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर आंगन के चारों ओर स्प्रे कर सकते हैं।

खट्टे फलों के छिलके कारगर

centipede repellent

खट्टे फलों के छिलकों में आवश्यक सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो बरसाती कीड़ों जैसे कनखजूरा, बिच्छू इत्यादि को दूर रखने में मदद करते हैं। इन्हें दूर रखने के लिए आप अपने आंगन के आस-पास खट्टे फलों के छिलके रख सकते हैं। इसके अलावा खट्टे फलों के छिलकों को पानी में उबालकर उसे स्प्रे बोतल में भरकर आंगन में छिड़क सकते हैं।

तेज पत्ता का करें इस्तेमाल

what attracts centipedes in your house

मानसून के दौरान घर के अंदर आने वाले कनखजूरे को दूर करने के लिए आप मसाले के डिब्बे में रखा तेज पत्ता का उपयोग कर सकते हैं। तेजपत्ता एक और प्राकृतिक कीट विकर्षक है जो कनखजूरों को दूर रखने में मदद कर सकता है।

कनखजूरे को घर से दूर रखने के लिए करें ये काम

  • अपने घर को साफ-सुथरा और अव्यवस्था से मुक्त रखें। सेंटीपीड अंधेरे, नमी और अव्यवस्थित क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं। अपने घर को साफ और व्यवस्थित रखें। ऐसा करने से सेंटीपीड को घर से दूर रख सकते हैं।
  • अपने घर में नमी का स्तर कम करें। सेंटीपीड नम वातावरण पसंद करते हैं। अपने घर में नमी के स्तर को कम करके, आप इसे सेंटीपीड के लिए कम अनुकूल बना सकते हैं।
  • कीट जाल और कीटनाशक का इस्तेमाल करें। आप घर पर मौजूद समान की मदद से कीटनाशक बना सकते हैं और इसे नियमित रूप से घर के किनारे पर छिड़काव करें। ऐसा करके आप सेंटीपीड को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बरसात का मौसम आने से पहले आजमा लें ये उपाय, घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगे सांप-बिच्छू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP