herzindagi
hacks to get rid from spider

घर में नहीं दिखेगा एक भी मकड़ी का जाला, अपनाएं ये हैक्स

Spider Web Hacks: इस आर्टिकल में जानिए मकड़ी के जालों से छुटकारा पाने के शानदार हैक्स के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 18:12 IST

Spider Web Hacks: हर कोई चाहता है कि उसका घर हर कोने से साफ सुथरा रहे। लेकिन रोजाना घर साफ करने के बाद भी घर में मकड़ी के जाले लग ही जाते हैं।

मकड़ी के जालों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन बावजूद इसके कुछ फायदा नहीं हो पाता है। इस आर्टिकल में जानिए मकड़ी के जालों से बचने के बढ़िया हैक्स के बारे में।

सफेद सिरके से बनाएं स्प्रे

  • सफेद सिरका आमतौर पर हर घर में होता है। सिरके की मदद से आप मकड़ी के जाले से छुटकारा पा सकते हैं।
  • आपको बस सिरके को एक स्प्रे बोतल में डालना है। इसके बाद आप हर उस जगह पर स्प्रे करें जहां पर मकड़ी के जाले लगे हों।
  • सिरके की महक बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में मकड़ी का जाला क्या दोबारा मकड़ी भी उस जगह पर नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ेंः काले स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा

नींबू या संतरे के छिलके

  • मकड़ी का जाला मकड़ी की वजह से ही आता है और मकड़ी गंध से भाग जाती है।
  • ऐसे में आप नींबू या संतरे जैसे फलों के छिलके को उस जगह पर रख सकते हैं जहां मकड़ी आती है।
  • छिलकों की गंध से मकड़ी दोबारा उस जगह नहीं आएगी और इससे जाला नहीं लगेगा।

नीलगिरी का तेल

  • नीलगिरी का तेल मार्केट में आसानी से मिल जाता है।
  • स्प्रे बोतल में पानी डालकर 1 चम्मच नीलगिरी का तेल डाल दें।
  • इस स्प्रे की मदद से मकड़ी के जालों से बहुत हद तक छुटकारा पाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः Mint Leaves Benefits: पुदीने के पत्तों से सफाई करने पर चमक उठेगा आपका घर, जानें कैसे

पुदीने के पत्तों का पानी या तेल

  • पुदीने के पत्तों का पानी भी मकड़ी के जालों वाली जगह पर छिड़कने पर जालें खत्म हो जाते हैं।
  • पानी के अलावा आप पुदीने के ऑयल को भी स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

जालों वाली जगह की रोजाना सफाई करें

  • मकड़ी के जालों को खत्म करने के लिए आप रोजाना घर की दीवारों को झाड़ू या जाले निकालने वाले से साफ करें।
  • इससे अगर मकड़ी जाला बना भी रही होगी तो भी जाला उसी वक्त खत्म हो जाएगा और बढ़ा नहीं होगा।

मकड़ी और मकड़ी के जाले दोनों की घर के लिए अच्छे नहीं हैं। वास्तु शास्त्र में भी मकड़ी के जालों को बहुत नुकसानदायक बताया गया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।