herzindagi
can  get police clearance certificate from local police station online

PCC for Passport: पासपोर्ट के लिए घर बैठे ऐसे बनवाएं ऑनलाइन पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

अगर आप किसी विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या फिर अगर आप किसी दूसरे देश में स्थायी तौर रहने के लिए वीजा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पीसीसी की जरूरत होगी।
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 16:33 IST

अगर विदेश घूमने या रोजगार के लिए वहां जाकर रहने की योजना बना रहे हैं? तो पासपोर्ट में कई तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। विदेश जाने कि लिए अक्सर हमें पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है। आप पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (Police Clearance Certificate- PCC) प्राप्त कर सकते हैं। 

आप सब पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के ऑफलाइन आवेदन का तरीका तो जानते ही होंगे। पर क्या आप जानते हैं आप यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इस लेख में जानिए क्या है पूरा प्रोसेस। भारतीय पासपोर्ट धारकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) तब जारी किया जाता है जब वे कुछ खास परिस्थितियों में आवेदन करते हैं।

How to apply for PCC from passport Seva

इन परिस्थितियों में पीसीसी की जरूरत पड़ती है

अगर आप किसी विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको पीसीसी की जरूरत होगी। या फिर अगर आप किसी दूसरे देश में स्थायी तौर रहने के लिए वीजा प्राप्त करना चाहते हैं, तो भी आपको पीसीसी की जरूरत होगी।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) कैसे प्राप्त करें

रजिस्ट्रेशन करें अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं।
  • "New User Registration" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जमा करें।
  • रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेजे गए लिंक के माध्यम से अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।

इसे भी पढ़ें: Apply For Passport: 7 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट, इस स्मार्ट तरीके से करें अप्लाई

पासपोर्ट सेवा पोर्टल में रजिस्टर करके बनवा सकेंगे पीसीसी

  • सबसे पहले गूगल पर Passport Seva सर्च करें।
  • इसके बाद पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) पोर्टल पर क्लिक करें। 
  • यहां नीचे स्क्रॉल कर के ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में आएं। 
  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें। 
  • "Apply for Police Clearance Certificate" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Register Now पर क्लिक करें।
  • अपनी बेसिक डिटेल डाल कर पोर्टल पर रजिस्टर कर लें।
  • इसके बाद वापस जाकर पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अप्लाई फॉर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सारी डिटेल्स डालकर सब्मिट कर लें।
  • अब आपके स्क्रीन पर पे एंड शेड्यूल का ऑप्शन दिखेगा, इस पर पेमेंट करें।
  • फिर यहां अपॉइंटमेंट के लिए डेट चुनें और रिसिप्ट सेव कर लें।
  • चुने गए डेट पर अपने पूरे डॉक्यूमेंट के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएं।
  • अपना वेरिफिकेशन कर लें। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर पर ही पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट आ जाएगा।

apply for PCC from passport Seva

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: त्यौहारों के सीजन में इन हैक्स को फॉलो कर सस्ते में प्लेन टिकट बुक करें

पीसीसी के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट प्राप्त करें?

आप पुलिस स्टेशन या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पीसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे, जैसे:

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड, बिजली बिल और पानी का बिल)
  • एप्लीकेशन फीस

पीसीसी की वैलिडिटी

पीसीसी की वैलिडिटी आमतौर पर छह महीने के लिए होती है। कुछ देशों के लिए पीसीसी की वैलिडिटी अलग हो सकती है। साथ ही पीसीसी केवल 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए ही जारी किया जाता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।