Locked Car Se Kaise Bahar Nikale: कार को चोरी होने से बचाने के लिए ज्यादातर कारों में सेंट्रल लॉक की सुविधा होती है। ये एक तरह का सेफ्टी फीचर है जो न सिर्फ कार को चोरी होने से बचाता है बल्कि अगर आप बच्चों के साथ बाहर जा रहे हैं और बीच रास्ते में किसी कारण से कार रोकी है तो बच्चों को कार से बाहर जाने से रोकने के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि कभी-कभी ये फीचर भी मुसीबत की वजह बन जाता है। कई बार देखने को मिलता है कि Car Central Locking System खराब हो जाने के कारण लोग कार में फंसे रह जाते हैं और बाहर निकलने की कोशिश करने के बजाय घबराने लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ कभी हो तो आपको कौन से काम करने चाहिए इस बारे में हम आपको बताएंगे।
खुद को शांत रखें (Keep Yourself Calm)
अगर आप कार में लॉक हो गए हैं तो सबसे पहले खुद को शांत रखें। खुद को शांत रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में अक्सर घबराहट के कारण तनाव पैदा होने लगता है और इसका सीधा असर दिमाग पर होता है। इससे आप सोचने-समझने की क्षमता खो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Tips And Tricks: हैंडबैग को इन आसान तरीकों से झटपट करें साफ, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत
ऐसे तोड़ें शीशा (Break Mirror With These Things)
हर कार में हेडरेस्ट होता है जिसका नीचे का हिस्सा नुकीला होता है। उस हिस्से की मदद से गाड़ी के कांच को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा, सीटबेल्ट का वो हिस्सा जहां बकल होता है उस साइड से भी शीशा तोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Third Party App को डाउनलोड करते समय कभी न करें ये गलतियां
कार में रखें ये चीजें (Keep These Things In Car)
कार के अंदर फंसने जैसी परिस्थिति से बचने के लिए आपको कार में कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए जैसे कि पेचकस, हथौड़ा या कोई अन्य धारदार वस्तु ताकि शीशा खोलने या तोड़ने के काम आ सके और आप बाहर आ जाएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अगर कभी आप भी कार के अंदर लॉक हो जाएं तो कैसे उससे बाहर आया जा सकता है या कौन से काम उस वक्त करने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों