हिबिस्कस का पौधा दिखने में काफी अच्छा लगता है। चाहे आपको घर को बाहर रखना हो या अंदर, हिबिस्कस के पौधे से पूरा वातावरण महक उठता है। लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि हिबिस्कस के पौधे पर फूल खिल कर नहीं आते हैं। वहीं कुछ लोगों के पौधे पर फूल आते तो हैं लेकिन बहुत कम।
बता दें कि बरसात के मौसम में हिबिस्कस के पौधे की देखभाल का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कुछ टिप्स फॉलो करके हिबिस्कस का पौधा फूलों से महक उठता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपके हिबिस्कस के पौधे पर ढेर सारे फूल उग जाएंगे।
सालभर में कभी भी हिबिस्कस लगाने के बजाए गर्मियों में हिबिस्कस लगाना ज्यादा बेहतर रहता है। मानसून के मौसम में भी हिबिस्कस का पौधा लगाया जा सकता है। पौधा उगाने के लिए आप 2 तरीके फॉलो कर सकते हैं। पहला बीज और दूसरा कटिंग। हालांकि सलाह यही दी जाती है कि कटिंग के बजाए बीज की मदद से पौधा लगाना चाहिए। हिबिस्कस का बीज आपको किसी भी नर्सरी से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा आप बीज ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः मानसून में इन गलतियों की वजह से करंट मारता है कूलर, अपनाएं ये उपाय
हिबिस्कस के पौधे के लिए धूप बहुत फायदेमंद होती है। लेकिन चूंकि ये फूल वाला पौधा है तो ज्यादा धूप पड़ने पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। ऐसे में कोशिश करें की आप हिबिस्कस के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां 4 से 5 घंटे तक धूप पड़ती हो। वहीं अगर आप इस पौधे को घर के अंदर लगा रहे हैं तो दोपहर के वक्त कुछ समय के लिए इस पौधे को बाहर धूप में जरूर रखें।
इसे भी पढ़ेंः बारिश में बाथरूम की खिड़की हो गई है जाम तो करें ये उपाय, मिनटों में दूर होगी समस्या
हिबिस्कस के पौधे की देखभाल करने पर आपका पौधा पहले के मुकाबले ज्यादा फूल देगा। अपने पौधे को फायदा पहुंचाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: IndiaMart
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।