जड़ में डालें ये एक चीज, मार्च तक कनेर के पेड़ में हो जाएगी फूलों की बारिश

शिव जी के प्रिय फूल कनेर का पेड़ तो लगभग सभी घरों में होता है। इस पेड़ में खूब सारे फूल खिलते हैं, लेकिन ठंड की वजह से फूल खिलना बंद हो जाते हैं, ऐसे में यदि फूल खिलाना चाह रहे हैं, तो इन टिप्स की मदद लें।

 
how to bloom more flowers in kaner plant

कनेर का फूल जो कि भगवान शिव और विष्णु जी को बहुत प्रिय है। अक्सर लोग इसे अपने घर आंगन में लगाते हैं। इसके अलावा यह रोडसाइड भी बहुत आसानी से उग जाता है। कनेर को खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन सर्दियों में ठंड और हवा के चलते पेड़ में फूल खिलना बंद हो जाते हैं। फरवरी में फिर से फूल खिलना शुरू होते हैं, ऐसे में आप यदि आप अपने कनेर के पौधे की इस तरह से देखभाल करते हैं, तो मार्च में आपके पेड़ में इतने फूल खिलेंगे कि आप तोड़ नहीं पाएंगे। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, कनेर पेड़ की केयरिंग से जुड़ी कुछ खास बातें, जिससे आपके भी घर का पेड़ फूलों से भर जाए।

फरवरी में इस तरह से करें कनेर के पेड़ का देखभाल

how to get more flower in kaner plant

मिट्टी की गुड़ाई करें

कनेर के पेड़ में यदि खूब सारा फूल चाहते हैं तो 15-20 दिनों में मिट्टी की गुड़ाई करते रहें। मिट्टी की गुड़ाई किसी भी पौधे की ग्रोथ और फल एवं फूल खिलाने के लिए बहुत अच्छा है।

डीएपी डालें

पौधे की गुड़ाई हो जाए तो एक मग पानी में 10 दाने या एक चम्मच डीएपी डालें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। पांच मिनट बाद पानी का रंग बदल जाएगा अब उसे कनेर के जड़ में डालें।

इसे भी पढ़ें: फरवरी में इस तरह रखें अपराजिता की बेल का ध्यान, मार्च में खिलेंगे भर-भर के फूल

गोबर खाद या वर्मीकंपोस्ट डालें

पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए हर महीने गोबर खाद या वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें। यह तो हम सभी को पता है कि कनेर के पौधा हो या कोई भी गोबर का खाद किसी भी पेड़ के अच्छे ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना गया है।

पानी डालें

tips to get more flower in kaner plant

पौधे में अच्छे से पानी डालें, दिन में एक से दो लीटर पानी रोजाना डालें। यदि पेड़ बड़ा है तो कम से कम 3-4 लीटर तक पानी डालें।

सूखे फूल और फल को तोड़ते रहें

ज्यादा फूल खिलाने के लिए खिले हुए फूल या फिर बासी फूलों को तोड़ते रहें, साथ ही पेड़ में लगे फलों को भी तोड़ते रहें। ये पेड़ के पोषण को ले लेते हैं, जिससे ज्यादा फूल नहीं खिल पाते। आप यदि अच्छी मात्रा में फूल चाह रहे हैं, तो समय-समय पर पेड़ से फूल और फल को तोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: गुलाब के पौधे को दें इन चीजों का धुआं, फूलों से भर जाएगा गमला

कटिंग

पेड़ को घना बनाने और उसमें ज्यादा फूल के लिए फरवरी में अच्छे से पेड़ की कटिंग और छंटाई करें, इससे पेड़ में खूब सारी नई टहनियां आएंगी और ज्यादा फूल खिलेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP