अर्बन क्लैप की शुरुआत साल 2014 में की गई थी। पहले हमें जब प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर आदि की तलाश करनी होती थी, तब हमें ये लोग अपने आस पड़ोसमें नहीं मिलते थे तो हम गूगल की सहायता लेते थे, लेकिन कई बार इतना कुछ करने के बाद भी हमें सही इंसान नहीं मिलता है। अर्बन कंपनी इन कामों को आसान बनाती है, ये रोजमर्रा में होने वाली सारी जरूरतों को पूरा करती हैं।
अर्बन कंपनी क्या- क्या सर्विस देती हैं
अर्बन कंपनी विभिन्न सेवाओं जैसे कि बाल कटवाने, स्पा, सैलून, घर की साफ सफाई, घर की रंगाई पुताई और इलेक्ट्रॉनिक सामान की मरम्मत इत्यादि की ऑनलाइन बुकिंग सेवा देती हैं।
सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी देते हैं सर्विस
भारत में यह कंपनी आगरा, अहमदाबाद, भोपाल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, दिल्ली एनसीआर, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, वडोदरा समेत कुल 30 शहरों में अपनी सेवाएं देती हैं, जबकि अबु धाबी, दुबई, सिडनी और सिंगापुर जैसे 4 विदेशी बाजारों में भी इस कंपनी की उपस्थिति हैं।
अर्बन कंपनी कैसे ज्वाइन करें
आप अर्बन कंपनी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो पहले आपको यह देखना होगा कि क्या यह आपके शहर में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों के लिए खरीदने जा रही हैं एयर कंडीशनर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- अर्बन पार्टनर की वेबसाइट पर विजिट करें।
- अपनी शहर का चयन करें।
- आपना नाम डाले।
- अपना फोन नंबर डाले।
- आपनी ईमेल डाले।
- आप क्या करना चाहते है यह डालें।
- संपर्क करें पर क्लिक करें।
- अर्बन कंपनी पार्टनर ऐप पर रजिस्टर करें
इसे भी पढ़ें:सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे
सबसे पहले आपको वेबसाइट पर पंजीकरण करना है। इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा उस पर आपको क्लिक करना है। अपने मोबाइल फोन में अर्बन कंपनी पार्टनर ऐप डाउनलोड करना होगा।
प्रोफाइल को पूरा करना होगा
आप अपने प्रोफाइल को पूरा कंप्लीट करें, इसके बाद आपका अकाउंट अप्रूवल के लिए सबमिट हो जाएगा अब आप अर्बन कंपनी कैसे ज्वाइन करें इसके बारे में समझ गए होंगे।
अर्बन कंपनी कितनी सैलरी देते हैं
अर्बन कंपनी में पार्टनर बनके कमाई करने की कोई भी लिमिट नहीं हैं। यहां पर आप जितना अधिक Leads प्राप्त करते हैं उतनी अधिक आपकी कमाई होती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों