PVC Voter ID Card: देश में चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीख जारी हो चुकी है। आमतौर पर वोट देने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक वोटर आईडी कार्ड को माना जाता है। जिसे पांच साल तक संभालकर रखना और फिर एक- दो बार इसका इस्तेमाल करना होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों के पास भी कागज वाला सालों पुराना वोटर आईडी कार्ड होता है।
इसके फटने या खराब होने के ज्यादा गुंजाइश रहती है। वहीं, ज्यादा पुराना होने पर कार्ड पर प्रिंटेड डिटेल्स भी अच्छे से दिखाई नहीं देते हैं। चुनाव आयोग ने वोटर्स को घर बैठे फोन के जरिए पुराने वोटर फ्री में आईडी कार्ड को नए PVC वोटर कार्ड में बदलने का ऑप्शन मुहैया कराया है। चुनाव आयोग के इस फीचर का फायदा उठाने के लिए जानें क्या है सबसे आसान तरीका।
अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है और आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है या वोटर आईडी कार्ड नंबर खो गया है या फिर नया बनवाना चाहते हैं, तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से ही PVC है, तो आपको नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
इस नए ऑप्शन के जरिए से आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड को नए PVC वोटर कार्ड में बदलवा सकते हैं। यह आपको अपने आधिकारिक वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने का अच्छा मौका देता है, जिससे आपकी पहचान और वोटिंग प्रक्रिया को सुरक्षित और सुगम बनाए रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है e-EPIC वोटर कार्ड? घर बैठे इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
इसके अलावा आप ECI Voter Helpline App का उपयोग करके भी अपना PVC Voter ID Card ऑर्डर कर सकते हैं। इस तरह, आप आसानी से अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड को नए PVC वोटर कार्ड में बदलवा सकते हैं और इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने वोटिंग प्रक्रिया को सुरक्षित बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।