How can I get EWS admission in Delhi: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए होता है, जिनकी सालाना इनकम 8 लाख रुपये से कम होती है। इस सर्टिफिकेट के जरिए नौकरियों और अकैडमिक इंस्टिट्यूट्स में आरक्षण मिलता है। इस सर्टिफिकेट के जरिए लाभार्थी को कई जगहों पर छूट मिलती है। इस सर्टिफिकेट के जरिए हायर इंस्टिट्यूट्स में फीस में भी छूट मिलती है।
जिन लोगों के पास ईडब्लूएस सर्टिफिकेट होता है, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं, आर्थिक सुविधाएं और अन्य तरह की कई सेवाएं मिलती हैं। हालांकि, ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी से अलग होते हैं। यह सर्टिफिकेट मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को मिलता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो आइए जानें, इसका पूरा प्रोसेस। दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करें? दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए कहां अप्लाई करें?
यह भी देखें- क्या है No Caste और No Religion सर्टिफिकेट, कौन कर सकता है आवेदन? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
जिन लोगों के पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होता है, उन्हें 10 परसेंट का आरक्षण मिलता है। इससे शिक्षा और नौकरी के अवसरों में बराबरी का हक मिलता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यह सर्टिफिकेट होना जरूरी है। दिल्ली में हाल ही में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से लिया गया है। मुख्यमंत्री के अगले आदेश तक ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाएंगे। दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, राजस्व अधिकारी और कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाता है।
यह भी देखें- रिस्क होगा कम, पैसा मिलेगा ज्यादा , इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से खूब मिलेगा फायदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।