क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card तो आजमाएं ये आसान विकल्प

अगर कार्ड होल्डर अपना बिल नहीं चुकाता है, तो जारीकर्ता आपकी जमा राशि से पैसे ले सकता है। जमा राशि के अलावा, सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड किसी भी क्रेडिट कार्ड की तरह काम करते हैं।

get a credit card when your cibil score is poor

क्रेडिट स्कोर खराब होने पर क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पास Credit Card लेने का कोई विकल्प नहीं है। यहां कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं।

क्या होता है क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर?

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर, तीन अंकों की संख्या होती है। यह 300 से 900 के बीच होती है और किसी व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है। क्रेडिट स्कोर काउंट करना और आपके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर किया जाता है।

जब भी कोई नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो लोन देने वाले संस्थान आवेदक को लोन देने के जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना यानी जो 900 के करीब है, एक नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की मंजूरी की संभावना को बढ़ाता है।

भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से 4 क्रेडिट स्कोर दिए जाने वाली कंपनी को लाइसेंस प्राप्त है। सभी चार क्रेडिट सूचना कंपनियों के पास अपना डेटाबेस होता है, जिससे की वो अपना क्रेडिट स्कोर दे सकते हैं। सिबिल स्कोर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने का एक और तरीका है अपने क्रेडिट के इस्तेमाल को सीमित करना या कम करना। नया क्रेडिट कार्ड पा कर या अपने मौजूदा कार्ड की सीमा बढ़ाकर अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाया जा सकता है।

क्या है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड?

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड एक किस्म का क्रेडिट कार्ड होता है, जो जमा राशि (सिक्योरिटी) के आधार पर जारी किया जाता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है या जिनके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड आपको अपना क्रेडिट स्कोर बनाने और फाइनेंशियल डिसिप्लिन को डेवलप करने में मदद कर सकते हैं।

Can I get credit card if my CIBIL score is low

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड, एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसमें अकाउंट खोलते समय नकद सुरक्षा जमा की जरूरत होती है। जमा राशि, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के लिए जोखिम को कम करती है। अगर कार्ड होल्डर अपना बिल नहीं चुकाता है, तो जारीकर्ता आपकी जमा राशि से पैसे ले सकता है। जमा राशि के अलावा, सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड किसी भी क्रेडिट कार्ड की तरह काम करते हैं।

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए, इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती। सिक्योर्ड कार्ड के लिए आपको सिर्फ बैंक में FD खोलना होता है। FD अमाउंट जितना ज्यादा होगा, क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़ें: क्या है क्रेडिट स्कोर,लोन के समय बैंक को क्यों देना पड़ता है रिकॉर्ड

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे

  • ये तुरंत अप्रूव हो जाता है।
  • एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी कम होता है।
  • FD के बदले आपको सिक्योर रिटर्न मिलता रहेगा।
  • क्रेडिट स्कोर मजबूत कर सकते हैं।
  • सिबिल स्कोर जनरेट भी कर सकते हैं।
Can get credit card if my CIBIL score is low

क्रेडिट स्कोर खराब होने पर भी क्रेडिट कार्ड पाने के कुछ तरीके ये हैं

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें। उदाहरण के लिए, अगर आपकी क्रेडिट सीमा 20,000 रुपये है, तो सुरक्षा जमा राशि भी 20,000 रुपये होगी। NBFC से लोन लें। कई NBFC हैं, जो कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देती हैं। सुरक्षित और सबप्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें। ये कार्ड खराब क्रेडिट वाले लोगों के लिए ज़्यादा फायदेमंद होते हैं।

इसे भी पढ़ें: CIBIL Score: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम

क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए ये तरीके अपनाएं

  • क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें।
  • समय पर बिलों का भुगतान करें।
  • क्रेडिट का इस्तेमाल कम करें।
  • सुरक्षित क्रेडिट का इस्तेमाल करें।
  • लोन का पता करें।
  • बजट और योजना बनाएं।
  • क्रेडिट स्कोर बनाने के कुछ और तरीके।
  • ऑटो लोन से कार फाइनेंस कराना।
  • पारंपरिक बैंक से पर्सनल लोन लेना।
  • स्टोर क्रेडिट पर फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी का पैसा लगाना।
get credit card if my CIBIL score is low

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP