
How to Fix Noise of Exhaust Fan: घर और बाथरूम में लगा एग्जॉस्ट फैन बहुत जरूरी होता है। हालांकि, एक समय के बाद एग्जॉस्ट फैन की तेज आवाज से शोर होने लग जाता है। इस दिक्कत के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे खुद ही एग्जॉस्ट फैन से आने वाली तेज आवाज को बंद कर सकते हैं।
जब एग्जॉस्ट फैन नया होता है, तो उनमें से किसी भी तरह की आवाज नहीं आती। लेकिन, एक समय के बाद एग्जॉस्ट फैन से जोर की आवाज आती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि एग्जॉस्ट फैन के किसी हिस्से का ढीला होना और जरूरत से ज्यादा गंदा होना आदी।
इसे भी पढ़ेंः किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब

एग्जॉस्ट फैन की आवाज आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है, उसपर लगी गंदगी। दरअसल रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन पर धीरे-धीरे ढेर सारी चिकनाहट चिपक जाती है। ऐसे में एग्जॉस्ट फैन चलता तो है, लेकिन गंदा होने की वजह से काफी जोर लगता है। इस दिक्कत से बचने के लिए साबुन के घोल से हमेशा एग्जॉस्ट फैन को साफ रखें।
एग्जॉस्ट फैन बहुत बार घंटो तक चलता है, जिस वजह से उसके ब्लेड्स ढीले हो जाते हैं। यह भी एक कारण है जिस वजह से एग्जॉस्ट फैन आवाज आती है। ऐसे में आपको बस ब्लेड्स को टाइट करना है, जिसके बाद आवाज बंद हो जाएगी।
एग्जॉस्ट फैन के पंखे में लगी मोटर में खराबी होने की वजह से भी वो बहुत शोर करता है। मोटर में खराबी होने पर एग्जॉस्ट फैन जल्दी खराब भी होता है। इस दिक्कत से बचने के लिए मैकेनिक से एग्जॉस्ट फैन चेक कराएं।

इन सभी टिप्स के अलावा अगर आप एग्जॉस्ट फैन पर तेल लगा देंगे तो इससे भी पंखे की आवाज ठीक हो जाएगी। बहुत बार तेल लगाने से मशीन पहले से ज्यादा अच्छे से चलती है और आवाज आनी बंद हो जाती है।
इसे भी पढ़ेंः Easy Tips: इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ़ करें घर के एग्जॉस्ट फैन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।