Padded Bra पर हेयर ड्रायर चलाने से क्या होता है? जानें ऐसे ही यूनीक हैक्स

पैडेड ब्रा, जो कि धोने या कुछ पुराने होने के बाद सिकुड़ जाती है। इसे ठीक करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन आज हम आपको हेयर ड्रायर की मदद से अपनी ब्रा को मिनटों में सही करने के टिप्स बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।
Hair Dryer hacks

पैडेड ब्रा, फीटिंग को बेहतरीन रखने के लिए अक्सर महिलाएं इस्तेमाल तो करती हैं, लेकिन कुछ दिनों तक इस्तेमाल और इसे धोने के बाद उनकी शिकायत रहती है कि इसके पैड खिसक जाते हैं। कई बार तो ब्रा के कप्स सिकुड़ भी जाते हैं, जिसके कारण ब्रा कोई काम की नहीं रहती है।

पैडेड ब्रा, महिलाएं ब्रेस्ट को कर्वी और सुडौल दिखाने के लिए वियर करती हैं और वही अगर खराब हो जाए तो ब्रेस्ट का शेप ही अजीब सा लगता है। इसके कारण उन्हें बार-बार नई ब्रा लेनी पड़ती है। कई लोग इसके कप्स को फीट बैठाने के लिए कुछ तरकीबें भी अपनाते हैं, पर वे उतने कारगर साबित नहीं हो पाते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे आप हेयर ड्रायर की मदद से अपने पुरानी पैडेड ब्रा को एकदम नया जैसा टाइट और कर्वी बना सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको यहां हेयर ड्रायर के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में भी बताएंगे।

हेयर ड्रायर से इस तरह फिक्स करें पैडेड ब्रा के कप्स

padded bra tips

पैडेड ब्रा के कप को फिक्स करने के लिए आप हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं। कप्स के ऊपर हेयर ड्रायर की गर्म हवा को चलाएं। एक दो मिनट तक दोनों तरफ से गर्म हवा दें। इससे ब्रा के कप्स में जो सिकुड़न और सिलवटें आई हैं, वह ठीक हो जाएगी और इसके कप्स एकदम शेप में आ जाएंगे। फिर इन कप्स को आप दोबारा अपनी ब्रा में डालकर यूज कर सकते हैं। इसके बाद, इस ब्रा को पहनने से ब्रेस्ट को सुडौल और कर्वी लुक मिलेगा। इसी तरह आप अपने पैडेड ब्लाउज के कप्स भी ठीक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-हेयर ड्रायर का इस्तेमाल रोजाना करती हैं आप, बालों को हो सकते हैं ये नुकसान

दीवार या दरवाजे से स्टिकर्स निकालने में काम आएगा ड्रायर

hair dryer tips

बच्चे अक्सर दीवार या दरवाजे पर स्टिकर्स चिपका देते हैं, जिन्हें निकालना आसान नहीं होता है। कई बार तो इसे उखाड़ने के बाद भी यह पूरी तरह से नहीं निकलते हैं। आधे स्टिकर्स दीवारों पर ही लगे होते हैं। ऐसे में, आपका हेयर ड्रायर आपके काम आ सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप उस स्टिकर पर हेयर ड्रायर को कुछ देर के लिए चलाएं। गर्म हवा के कारण स्टिकर्स की पकड़ कमजोर हो जाएगी और फिर आप चुटकियों में उन स्टिकर्स से निजात पा लेंगी।

इसे भी पढ़ें-दीवारों पर लगे तेल के जिद्दी दाग-धब्बों को इन 3 तरीकों से करें साफ, नहीं होगा 1 भी रुपया खर्च

लैपटॉप का कीबोर्ड साफ करने में कारगर

कई बार हम लैपटॉप पर काम करते हुए खाते भी रहते हैं। अगर गलती से भी खाना इसके कीबोर्ड पर बिखर जाए तो इससे पूरा लैपटॉप खराब हो सकता है। ऐसे में, उसे तुरंत साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप हेयर ड्रायर की मदद ले सकती हैं। बस आपको कीबोर्ड के ऊपर हेयर ड्रायर चलाना है। ऐसा करने से सारी धूल और खाने के कण आदि वहां से हट जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर कीबोर्ड पर पानी गिर जाए, तो वह भी हेयर ड्रायर की मदद से साफ किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-Keyboard हो गया है गंदा, बिना नुकसान पहुंचाए ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP