हेयर ड्रायर का इस्तेमाल रोजाना करती हैं आप, बालों को हो सकते हैं ये नुकसान

इस आर्टिकल में हम आपको हेयर ड्रायर का इस्तेमाल रोजाना क्यों नहीं करना चाहिए इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं साथ ही ये भी बता रहे हैं कि बालों को क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

side effect of using hair dryer

महिलाएं बालों को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार उन्हें हीं जाने की जल्दी होती ह। वहीं ऐसा भी होता हैं जब महिलाओं को हेयर ड्रायर की मदद से जल्दी बाल सुखाने की आदत पड़ जाती है, लेकिन अगर आप रोजाना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो आप बालों को नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल रोजाना करने से बालों को क्या नुकसान हो सकता है।

बाल के झड़ने की हो सकती हैं समस्या

हेयर ड्रायर का रोजाना इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो सकती हैं। दरअसल, हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा के कारण स्कैल्प में नमी खो जाती हैं साथ ही बाल ड्राई भी हो जाते हैं। इसी वजह से बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो सकती है।

दो मुंहे बालों की हो सकती है समस्या

split ends hairs

रेगुलर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों की भी समस्या हो सकती है। हेयर ड्रायर की वजह से बालों को ड्राई हो जाते हैं और इस वजह से भी दो मुंहे बालों की समस्या भी हो सकती है।

काले बाल हो सकते हैं सफेद

हेयर ड्रायर का रोजाना इस्तेमाल करने से बालों के सफेद होने की समस्या भी हो सकती है। हेयर ड्रायर से बालों को आयल कम हो जाता हैं और ये ही वजह हैं कि काले बाल सफेद हो जाते हैं।

डैंड्रफ की समस्या हो सकती है पैदा

dandruff problems

हेयर ड्रायर की वजह से डैंड्रफ की समस्या भी पैदा हो सकती है। दरअसल, हेयर ड्रायर से निलाने वाली गर्म हवा की वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं और इसकी वजह से भी डैंड्रफ की समस्या पैदा हो सकती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हेयर ड्रायर को बीच बीच में बंद करें।
  • हेयर ड्रायर का तापमान रखें कम
  • सीरम का करें बालों पर इस्तेमाल
  • नेचुरल हवा से सुखाएं बाल

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP